8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bilaspur News: गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बना अखाड़ा, 10 रुपए की थाली के लिए भिड़े छात्र, जमकर बरसाए थप्पड़ व लात- घूंसे

Crime News: गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में बीटेक के सिनियर और जूनियर छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
Bilaspur News

Bilaspur News: बिलासपुर गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नए एडमिशन के साथ ही छात्रों में वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई है। यही वजह है कि कैंपस में आए दिन मारपीट के मामले सामने हैं। मंगलवार को भी ऐसा मामला सामने आया, जब स्वाभिमान थाली के लिए लाइन में लगने को लेकर सीनियर व जूनियर छात्र आपस में भिड़ गए।

मंगलवार शाम ओल्ड कैंटीन में संचालित 10 रुपए की स्वाभिमान थाली में खाने के लिए लाइन लगी थी। इसी दौरान सीनियर व जूनियर छात्रों के बीच लाइन में लगने को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ता गया और दोनों गुटों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। इस बीच कुछ लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।

कुछ देर बाद एक गुट ने बाहर से कुछ अन्य छात्रों का बुला कर फिर से विवाद शुरू कर दिया। देखते ही देखते फिर से मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच कुछ छात्रों ने फिर हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। इधर यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

यह भी पढ़े: CG Ajab Gajab: जहरीले कोबरा ने महिला को बाथरूम में किया कैद, फुंकार मारते ही…देखें Video

गेट पर आईडी जांच, फिर भी बाहरी घुसे

गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुय गेट पर आईडी कार्ड की जांच हतेभर पहले ही शुरू की गई है, ताकि कोई बाहरी तत्व यहां बेवजह घुसने न पाएं। इसके बावजूद इस मामले में बाहरी छात्र आसानी से कैंपस में घुस आए और मारपीट कर भाग गए। यूनिवर्सिटी प्रशासन इन सब को रोकने में लगातार नाकाम साबित हो रहा है।

दो दिन पहले ही हॉस्टल में हुआ था हंगामा

सोमवार रात को भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के विवेकानंद हॉस्टल में विवाद हुआ था। मामला थाने तक पहुंच गया था। कैंपस में कुछ छात्र आपस में उलझ गए थे। उन्हें शांत कराते हुए समझाइश दी गई है। यूनिवर्सिटी के मुय प्रवेश द्वार में इन दिनों आईडी कार्ड जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है, बाहरी छात्र कैसे अंदर प्रवेश कर रहे हैं, इसकी जांच कर प्रवेश में कड़ाई बरती जाएगी।