Live Video: छत्तीसगढ़ की राजधानी से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। जहां पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के दौरान हुए विवाद के बाद चार से पांच बदमाशों ने बटालियन के जवानों पर हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस जवानों से मारपीट करने वाले बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है। बता दें कि इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बटालियन के जवान पंप पर तेल डलवाने के लिए गए थे, तभी उनके और बदमाशों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने जवानों पर हमला कर दिया और उनकी बेरहमी से पिटाई की। घटना की जानकारी मिलते (Live Video) ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे, लेकिन बदमाश घटनास्थल से भाग गए।