6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bilaspur News: बढ़ते साइबर अपराध पर हाईकोर्ट ने जताई चिंता, थानों में स्टाफ की कमी पर डीजीपी को जारी किया यह निर्देश…

Bilaspur News: प्रदेश में साइबर क्राइम निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। बड़ी संख्या में आम लोग इसके शिकार हो रहे हैं। इस मामले में समाचार माध्यमों में खबर प्रकाशित होने के बाद हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है।

3 min read
Google source verification
Bilaspur News

Bilaspur News: प्रदेश में साइबर क्राइम निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। बड़ी संख्या में आम लोग इसके शिकार हो रहे हैं। इस मामले में समाचार माध्यमों में खबर प्रकाशित होने के बाद हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। इसके बाद चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच ने जनहित याचिका के रूप में सुनवाई शुरू की है।

कोर्ट ने साइबर थानों में स्टाफ की कमी दूर करने के लिए डीजीपी से शपथपत्र के साथ जवाब देने के निर्देश दिए हैं। मामले में गुरुवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि प्रदेश में सिर्फ 3 साइबर इंसपेक्टर हैं। कोर्ट ने कहा कि इतने कम स्टाफ में मामलों की जांच और कार्रवाई कैसे हो रही है। साइबर क्राइम के कितने प्रकरण लंबित हैं। याचिका में यह बात सामने आई है कि साइबर क्राइम के मामलों को सुलझाने के लिए पुलिस जवानों को ट्रेनिंग नहीं दी जा रही है। साइबर सेल के तकनीकी स्टाफ थानों के स्टाफ को ट्रेनिंग दे सकते हैं, जिससे साइबर क्राइम से जुड़े बहुत से काम थाना स्तर पर ही सुलझाया जा सकता है।

यह भी पढ़े: Narayanpur Naxal Encounter: मुठभेड़ में मारे गए 5 नक्सलियों की हुई पहचान, सभी सीसी मेंबर्स के थे सुरक्षाकर्मी….40 लाख का था इनाम

Bilaspur News: रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में एक-एक साइबर थाने

बता दें कि प्रदेश में रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर रेंज एक-एक साइबर थाने हैं। यहां इनके पास भी आवश्यक सामग्री नहीं है। इसके अलावा विशेषज्ञों की कमी भी है। जिसकी वजह से इस तरह की वारदात होने पर आम आदमी को तत्काल कोई राहत नहीं मिल पाती है। हाईकोर्ट ने माना है कि साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस हिसाब से थानों में सुविधाओं की भारी कमी है। टेक्नीकल स्टाफ भी कम है, जिससे साइबर क्राइम से जुड़ी शिकायतों का जल्द निराकरण नहीं हो पा रहा है। कई बार तो एफआईआर करने में भी कई दिन लग जाते हैं। इससे आरोपियों तक पहुंचना मुश्किल होता है। साइबर क्राइम में सबसे ज्यादा मामले ऑनलाइन ठगी के हैं। इसमें 100 से अधिक प्रकरण हर महीने दर्ज हो रहे हैं।

Cyber Crime: कम रकम की ठगी वाले मामलों पर ध्यान नहीं

बता दें कि ज्यादातर शिकायतें 10 से 20 हजार रुपए की ठगी की होती हैं। इन पर पुलिस ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती है। अधिक राशि की ठगी वाले मामलों में पुलिस तत्काल एक्शन लेती है। ऑनलाइन ठगी के अलावा अपराधी की बड़ी घटनाओं में इसी टीम से काम लिया जाता है। इसके अलावा अपराधियों को पकडऩे के लिए तकनीकी जांच भी इन्हीं के जिम्मे होती है। इस कारण साइबर क्राइम के मामलों का निपटारा काफी धीमी गति से होता है।

Cyber Crime: सभी थानों में एक्सपर्ट की आवश्यकता

हर साइबर थाने में एक तकनीकी स्टाफ की आवश्यकता है, ताकि वह थाना स्तर पर ही कॉल डिटेल, कॉल डंप, लोकेशन आदि की जांच खुद कर सके। इसके लिए उसे साइबर सेल में निर्भरता की जरूरत न पड़े। वर्तमान में साइबर सेल के पास ऑनलाइन ठगी व अन्य साइबर क्राइम के मामले तो रहते ही हैं, थानों के भी बहुत से काम उन्हीं के पास आते हैं। इस कारण मामले को सुलझाने में देर होती है।

छत्तीसगढ़ में साइबर अपराध

यह 2019 से जून 2024 तक छत्तीसगढ़ में साइबर अपराध के मामलों की संख्या दर्शाने वाला चार्ट दिया गया है।

यह भी पढ़े: CG Liquor Scam: शराब घोटाला मामले में EOW के हाथ लगे अहम सबूत, ढेबर के खेत से मिले अधजले होलोग्राम…3 आरोपी गिरफ्तार


बड़ी खबरें

View All

बिलासपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग