
Bilaspur News: बिलासपुर जिले मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पचपेड़ी के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य चितरंजन कुमार राठौर ने स्कूल में अपनी बहन के साथ आई हुई 5 साल की बच्ची को थप्पड़ मार दिया और बुरी तरह से डांट लगाई गई, जिससे बच्ची भयभीत हो गई। प्राचार्य ने बिना कारण जाने अबोध बच्ची के साथ सख्त व्यवहार किया गया।
दरअसल बच्ची अपनी बहन के साथ स्कूल आई थी, यहां प्रभारी प्राचार्य चितरंजन कुमार राठौर ने उसे थप्पड़ मार दिया और बुरी तरह डांटा। घटना से बच्ची भयभीत हो गई। मामले की शिकायत अफसरों से की गई। प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर कलेक्टर अवनीश शरण ने तत्काल प्रभाव से प्राचार्य राठौर को पद से हटाते हुए उन्हें बीईओ कार्यालय मस्तूरी में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही, उनके निलंबन की सिफारिश लोक शिक्षण संचालनालय, रायपुर को भेजी गई है। इसके अलावा, मस्तूरी विकासखंड में लगातार इस तरह की घटनाओं के मद्देनजर प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिव राम टंडन को भी उनके प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। उनकी जगह ईश्वर प्रसाद सोनवानी, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला एरमशाही, को मस्तूरी का नया बीईओ नियुक्त किया गया है।
बीते दिन हुए मिशन 90 की बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने अनियमितता पर प्रश्न खड़े किए थे। वहीं उन्होंने आदेश दिए थे कि विद्यालय में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
22 Sept 2024 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
