7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bilaspur News: प्राचार्य ने 5 साल की बच्ची को मारा थप्पड़, कलेक्टर ने लिया एक्शन, फिर.. जानें पूरा मामला

पांच साल की बच्ची को तमाचा मारने और डांटने पर आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य को हटा दिया गया है। उनके निलंबन का प्रस्ताव भी भेजा गया है। इसके साथ ही लगातार स्कूलों में इस तरह की घटनाएं और प्रशासनिक पकड़ नहीं होने के चलते मस्तूरी ब्लाक के बीईओ को भी हटाया गया है।

2 min read
Google source verification
Bilaspur News

Bilaspur News: बिलासपुर जिले मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पचपेड़ी के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य चितरंजन कुमार राठौर ने स्कूल में अपनी बहन के साथ आई हुई 5 साल की बच्ची को थप्पड़ मार दिया और बुरी तरह से डांट लगाई गई, जिससे बच्ची भयभीत हो गई। प्राचार्य ने बिना कारण जाने अबोध बच्ची के साथ सख्त व्यवहार किया गया।

दरअसल बच्ची अपनी बहन के साथ स्कूल आई थी, यहां प्रभारी प्राचार्य चितरंजन कुमार राठौर ने उसे थप्पड़ मार दिया और बुरी तरह डांटा। घटना से बच्ची भयभीत हो गई। मामले की शिकायत अफसरों से की गई। प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर कलेक्टर अवनीश शरण ने तत्काल प्रभाव से प्राचार्य राठौर को पद से हटाते हुए उन्हें बीईओ कार्यालय मस्तूरी में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही, उनके निलंबन की सिफारिश लोक शिक्षण संचालनालय, रायपुर को भेजी गई है। इसके अलावा, मस्तूरी विकासखंड में लगातार इस तरह की घटनाओं के मद्देनजर प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिव राम टंडन को भी उनके प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। उनकी जगह ईश्वर प्रसाद सोनवानी, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला एरमशाही, को मस्तूरी का नया बीईओ नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़े: Bilaspur Crime News: घर में किलकारी गूंजने से पहले छाया मातम! जुड़वा बच्चों की मौत पर डॉक्टर दे रहा ये धमकी, मचा बवाल

Bilaspur News: कलेक्टर ने कहा- बच्चों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

बीते दिन हुए मिशन 90 की बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने अनियमितता पर प्रश्न खड़े किए थे। वहीं उन्होंने आदेश दिए थे कि विद्यालय में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

बिलासपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग