26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल से सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है, कौन सी ट्रेन रद्द है, कितनी देरी से चलेंगी ट्रेनें पढ़े पूरी खबर

अब तक रद्द रहीं मेमू व पैसेंजर आज से चलेंगी, रायपुर रुट रहेगा प्रभावित

2 min read
Google source verification
bilaspur railway mega block

आप रेलवे से सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है, कौन सी ट्रेन रद्द है, कितनी देरी से चलेंगी ट्रेनें पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर. चांपा रेलवे स्टेशन में चल रहे नान इंटरलाकिंग कार्य व तीसरी चौथी लाइन विस्तार के चलते हुए मेगा ब्लॉक शनिवार को समाप्त हो गया। ब्लॉक समाप्त होने से यात्रियों को अब रविवार से लोकल व मेमू ट्रेनों की सुविधा मिलने लगेगी। तो वहीं लगातार मौसम में आ रहे बदलाव को देखते हुए रेलवे ने एक बार फिर से जोन के सभी स्टेशनों में मरम्मत कार्य की शुरुआत कर दी है। मरम्मत कार्य की शुरुआत शनिवार से हो गई, कार्य २५ फरवारी तक मशीनों के माध्यम किया जा रहा है। मरम्मत कार्य के चलते यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए रेलवे ने अलग-अलग दिनों में मरम्मत कार्य करने का निर्णय लिया है।
रेलवे ने बिलासपुर मंडल के चांपा रेलवे स्टेशन में आधुनिकीकरण व चांपा सारागांव के बीच चल रहे इंटर लाकिंग कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए ७ जनवरी से २ फरवरी तक २७ दिनों क ा मेगा ब्लॉक लिया था। जिसे प्रबंधन से वापस ले लिया है। रविवार से रायगढ़ व कोरबा रुट के यात्रियों को अब रद्द ट्रेनों का लाभ मिलने लगेगा। मालूम हो कि चांपा स्टेशन में चल रहे नान इंटर लॉकिंग कार्य के चलते कोरबा व रायगढ़ की ओर जाने वाली १२ ट्रेनें रद्द थी वही १५ से अधिक ट्रेने रोजाना प्रभावित हो रही थी। इस कारण यात्रियों को लम्बी दूरी की ट्रेनों में सवार होकर परेशानियों के बीच सफर करना पड़ रहा था। रविवार से रुट बहाल होने के बाद इन रुटों पर सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। तो वहीं मौसम में आ रहे उतार चढ़ाव को देखते हुए रेलवे प्रबंधन ने रायपुर मंडल के बिलासपुर, रायपुर रुट व गोंदिया करमाना के बीच मरम्मत कार्य कराने के निर्णय लिया है। कार्य के चलते बिलासपुर व रायपुर के बीच चलने वाली मेमू को १० व २४ फरवरी को रद्द करने का रेलवे ने निर्णय लिया है, वही कुछ ट्रेनों को नियंत्रित कर देरी से चलाई जाएगी इससे यात्रियों को परेशानियों से बचाया जा सके।
.......................................read continue.............................................

10 व २24 फरवरी रद्द रहेगी यह ट्रेने
68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू
68729 रायपुर-डोंगरगढ़
.......................................read continue.............................................
देर से चलेंगीं यह ट्रेनें
18574 भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस ९ व १३ फरवरी को 4 घंटे
58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर १० व २४ को 4 घंटे
18239 गेवरारोड-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस १० व २४ को 3 घंटे
12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस १० व २४ को 2 घंटे
68725 रायपुर-दुर्ग मेमू १० व २४ को 5 घंटे
18422 अजेमर-पुरी एक्सप्रेस १५ फरवरी को 3.३० घंटे
58112 इतवारी-टाटा पैसेंजर इतवारी १६ फरवरी को 4 घंटे
18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस १६ फरवरी को 1 घंटे
68712 गोंदिया-डोगरगढ़ मेमू १६ फरवरी को 4.३० घंटे
22885 कु र्ला-टाटा अंत्योदय एक्सप्रेस रविवार व १७ फरवरी 30 मिनट
.......................................read continue.............................................

ट्रेनों की लेटलतीफी से परेशान हुए यात्री
शनिवार को कुर्ला हवड़ा व दरभंगा स्पेशल ट्रेनों ने एक बार फिर लेट लतीफी के रिकार्ड को तोड़ दिया। घंटो देरी से चलने के कारण ट्रेन में सफर कर रहे यात्री तो परेशान हुए ही साथ ही जिन्हें यह ट्रेन पकडऩी थी व भी परेशान होते रहे।
शनिवार को सुबह ४.३० चलने वाली शालीमार लोकमान्य टर्मिनल एक्सप्रेस १०.३० घंटे की देरी से बिलासपुर पहुंची। वही ०७००८ दरभंगा स्पेशल ट्रेन ११ घंटे की देरी से चल रही है। वही १२९०६ पोबरबंदर एक्सप्रेस ३ घंटे, १५१५९ सारनाथ एक्सप्रेस ३.३० घंटे, १२८१० मुम्बई हवड़ा मेल ४ घंटे की देरी से चली रही।