कलेक्टर के पहुंचते ही रेडक्रास सोसायटी के प्रभारी डॉ. एमए जिवानी, सिविल सर्जन, डॉ. एसएस बाजपेयी, पीडब्ल्यूडी के ईई एम प्रसाद, एसडीओ व सब इंजीनियर पहुंच गए। सबसे पहले कलेक्टर ने रेडक्रास मेडिकल स्टोर के लिए जगह परिवर्तन का स्थान देखा। बताया जा रहा है कि कलेक्टर ने पहले मेडिकल स्टोर के लिए गार्डन में जगह चयनित किया था, लेकिन वहां राहुल वाजपेयी द्वारा उसकी जमीन होने का दावा करने के बाद वहां से हटाकर उसे साइकिल स्टैंड के पास बनाया जा रहा है।