बिलासपुर प्रेस क्लब में पहुंचे बिलासपुर एसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा ह, बिलासपुर में नशे के विरुद्ध जारी “निजात” अभियान एक जन-आन्दोलन है .यह कम्युनिटी पुलिसिंग का हिस्सा है जिसका उद्देश्य नशे के खिलाफ जन-जागरण कर के नागरिकों में जीवन और सुरक्षा की भावना में गुणात्मक परिवर्तन लाना है . इस अभियान का नारा है, जिंदगी को हां, नशीले पदार्थों को ना. अभियान की सफलता का एक ही मंत्र है, हर किसी को नशे से दूर रहने का संकल्प लेना ह, पुलिस का रौब होना चाहिए, खौफ नहीं होना चाहिए , पुलिस और पब्लिक के बीच रिश्तों को बेहतर बनाये रखने के लिए पुलिस चौपाल के जरिये लोगों से सुझाव लिए जाते हैं, निजात अभियान के 5 महीनों के दौरान पिछले वर्ष की तुलना में 12 प्रतिशत अपराध कम हो गए . छेड़छाड़ के मामलों में 46 प्रतिशत की कमी आई . चाकूबाजी की घटनाएँ 74 प्रतिशत कम हो गई वहीँ 21 प्रतिशत चोरियां भी कम हुई हैं . पांच महीनों में पुलिस ने 2500 लोगों पर कार्रवाई की,