Bilaspur Suicide News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मोबाइल गेम की लत ने 16 साल के लड़के की जान ले ली। किशोर ने जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस की जांच में मृतक के ‘फ्री फायर’ ऑनलाइन गेम का एडिक्ट होने की बात आई सामने आई है। बताया जा रहा है पूरा दिन वह उसी में लगा रहता था। इसी की वजह से डिप्रेशन में था। मामला कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी का है।
मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग का नाम रवि कुमार तिर्की है, जो करही कछार गांव का रहने वाले था। बताया जा रहा है कि लाश घर से डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में मिली है। यहां पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटकी हुई थी। मृतक ने ऑनलाइन गेम के कारण मानसिक दबाव के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बेलगहना चौकी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्र बीते करीब कई महीने से ऑनलाइन गेम खेल रहा था।
डिप्रेशन में आकर किया सुसाइड
बेलगहना चौकी प्रभारी ओमकार दीवान ने बताया कि, ग्राम करही कछार के डोंगरी पारा निवासी रवि कुमार तिर्की पिता दादूराम तिर्की फ्री फायर गेम खेला करता था। जिसकी (Bilaspur Suicide News) वजह से डिप्रेशन में था और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।