8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bilaspur Thagi News: एक ही जमीन पांच लोगों को बेचकर 70 लाख की ठगी, पुलिस ने मां समेत 2 बेटों को दबोचा

Thagi News: सीपत क्षेत्र के ग्राम झलमला स्थित सात एकड़ 30 डिसमिल जमीन को बेचने के लिए चार लोगों से सौदा कर 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाली महिला समेत तीन लोगों को पुलिस सिमगा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bilaspur Thagi News

Bilaspur Thagi News: बिलासपुर सीपत पुलिस ने दो बेटों के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एक ही जमीन को कई लोगों को बेचकर 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है।

जमीन का सौदा

गांव की जमीन होने के कारण गोविंद ने खरीद लेने की बात कही। इस पर अभिषेक और उसके परिवार वालों ने जमीन का सौदा कर अभिषेक और उसके परिवार वालों को 42 लाख 36 हजार रुपये दे दिए। रुपये मिलने के बाद वे रजिस्ट्री के लिए टालमटोल कर रहे थे।

एक ही जमीन के कई सौदे

इसी बीच पता चला कि उन्होंने गांव के ही राजेंद्र साहू से नौ लाख 50 हजार, गुलाम जान से 10 लाख, लुतरा निवासी शेख करीम से दो लाख 50 हजार, मोपका निवासी हर्ष कश्यप से चार लाख 70 हजार रुपये लिए हैं। सभी को उसने जमीन की रजिस्ट्री जल्द करा देने का आश्वासन दिया है। सभी ने जब अपने रुपयों की मांग की तो वे गांव छोड़कर भाग निकले।

यह भी पढ़े: Patrika Abhiyaan: स्‍टील कंपनी के VP से पश्चिम बंगाल में 49 लाख की ठगी, शातिर ने इस तरह दिया झांसा, FIR दर्ज

रिपोर्ट पर एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने तत्काल टीम गठित कर साइबर सेल की मदद से ग्राम दामाखेडा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार में दबिश देकर फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

अभिषेक साहू पिता स्व. लक्ष्मीनारायण साहू 34 वर्ष
अरविंद साहू पिता स्व. लक्ष्मीनारायण साहू 30 वर्ष
अहिल्या बाई साहू पति स्व. लक्ष्मीनारायण साहू 54 वर्ष। सभी साकिनान ग्राम झलमला थाना निवासी हैं।