केन्द्रीय जेल के बंदियों को अब उच्च शिक्षा के लिए एक और नई सुविधा मिलेगी। पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय ने बंदियों को उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने जेल परिसर में सेंटर खोलने का प्रस्ताव भेजा है। जेल प्रबंधन ने प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए यूनिवर्सिटी प्रबंधन को सेंटर खोलने की अनुमति दे दी है। यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक जेल के सजा याफ्तार बंदियों का मार्गदशर्न करेंगे। सेंटर खुलने के बाद बंदियों को बैचलर और मास्टर डिग्री की पढ़ाई के लिए अलग से क्लास की सुविधा मिलेगी। जेल में तीन वर्ष पूर्व इंदिरागांधी मुक्त विश्वविद्यालय का सेंटर खोला गया था, जिसमें कई बंदियों को लाभ मिल चुका है। वर्मतान में इग्नू के अलग-अलग पाठ्यक्रमों में करीब 59 कैदी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।