त्यौहार पर मावे की मांग में तेजी हो जाती है। मिठाई की दुकानों और घरों में मावे की अधिक मांग होती है। छत्तीसगढ़ मेें मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की ओर से मावा आता है। इस मावे की आवक त्यौहारों पर तेज हो जाती है। मावा ट्रेन द्वारा यहां पहुंच रहा है। इसके बाद स्टेशन से इसकी सप्लाई होती है। इसके लिए बाकायदा एजेंट रखे जाते हैं। यह माल की सप्लाई करते हैं। यह मावा नकली होने के अलावा मिलावटी भी हो सकता है। इसकी जांच जीआरपी, आरपीएफ व खाद्य एवं औषधि विभाग केे अधिकारी कर सकते हैं।