
अरपा हादसे में मृत बच्चियों के परिजनों से मिले अरुण साव , कहा -मासूमों के जान की कीमत पर अवैध व्यापार चला रही सरकार
बिलासपुर. पिछले दिनों सेंदरी के अवैध रेत घाट में हुए तीन मासूम बच्चियों के दर्दनाक मौत को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद अरुण साव ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी अवैध दुकानदारी बन्द करने की नसीहत तक दे डाली।
रेत घाट में अवैध खुदाई के वजह से हुई इस निर्मम घटना में दिवंगत बच्चियों के परिजनों को सांत्वना देने भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत के साथ सेंदरी पहुंचे सांसद प्रदेशाध्यक्ष साव ने इस दुर्घटना के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूर्णतया अमानवीय कृत्य है। पूरे प्रदेश में सरकारी संरक्षण में अवैध रेत का व्यवसाय चल रहा है। साव ने हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन देते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढें :सावधान : झांसे में न आएं, सरकारी नौकरी का लालच देकर की जा रही लाखों की ठगी, कई कंगाल
सोमवार की सुबह सेंदरी के अवैध रेत घाट में नहाने गए तीन मासूम बच्चियों के दर्दनाक मौत के मामले को बेलतरा विधायक रजनीश कुमार सिंह ने विधानसभा पटल पर जोरशोर से रखा। उन्होंने दोषियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए मृतक बच्चियों के परिवार को दस-दस लाख मुआवजे की मांग की। साथ ही जिले में चल रहे अवैध रेत के कारोबार पर कार्यवाही किएजाने की वकालत की। सदन में अपना पक्ष रखते हुए विधायक रजनीश ने कहा कि इन दिनों बिलासपुर जिला में अवैध रेत का कारोबार सरकारी संरक्षण में फल-फूल रहा है, इसमें सरकारी तंत्र और सरकार से जुड़े हुए लोग शामिल है और इसलिए लोगों की जानमाल की परवाह किए बिना नदियों की बेतरतीब ढंग से खुदाई की जा रही है।
आये दिन दुर्घाटनायें घट रही है लोगों की जान जा रही है, इसके बाद भी सरकार इस अवैध कारोबार को संरक्षण देकर पालपोस रही है। सदन की पटल पर अपनी बात को प्रमुखता से रखते हुए विधायक रजनीश ने मांग की कि तत्काल प्रभाव से जिले में संचालित अवैध रेत खनन बंद होने चाहिए एवं रेत माफियाओं पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए।
ज्ञात हो कि बेलतरा विधानसभा अंतर्गत ग्राम सेंदरी के अवैध रूप से चल रहे रेत घाट में एक ही परिवार की तीन बच्चियों का डूबने की वजह से मौत हो गई। इस घटना से आसपास के लोगों में काफी रोष व्याप्त है, स्थानीय लोगों की यह मांग है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो अत: रेत के अवैध व्यापार पर तत्काल प्रभाव से नकेल कसा जाये। बेलतरा के विधायक भी इस विषय को लेकर काफी संजीदा है, वे घटना के दिन तत्काल मौके पर पहुॅचकर पी?ित परिवार के साथ ख?े रहे और उन्हें सांत्वाना देने का प्रयास करते रहे। उन्होंने पी?ित परिजनों एवं ग्रामवासियों से अवैध घाटों को तत्काल बैन कराने का आश्वासन भी दिया।
डायरिया पीड़ितों का हाल जानने सिम्स पहुंचे सांसद
चांटीडीह में डायरिया से संक्रमित हुए मरीजों का हाल जानने प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व बिलासपुर सांसद अरुण साव सिम्स पहुंचे उनके साथ बिलासपुर जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत भी थे। इस दौरान साव ने पीड़ित मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्यगत स्थिति की जानकारी ली, साथ ही सिम्स प्रबंधन को उनके समुचित उपचार को लेकर निर्देश भी दिए।
विगत सप्ताह भर से डायरिया ने चांटीडीह के कुछ इलाके को अपने चपेट में ले रखा है और दिनो दिन सं₹मितों की संख्या ब?ते ही जा रही है, डायरिया सं₹मण के चपेट में आकर चार लोगो की मृत्यु भी हो गई। भाजपा का आरोप है कि निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है और जिसे नियंत्रित कर पाने में नगर निगम पूरी तरह से विफल दिखाई दे रही है।
इस अवसर पर अरुण साव ने सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से कोलेप्स हो गई है, सरकार लोगो के स्वास्थ्य के प्रति असंवेदनशील है उन्हे छत्तीसग? की जनता के स्वास्थ्य से कोई सरोकार नहीं है वे अपने जेब भरने में लगी हुई है, यहां मौत का तांडव हो रहा वहां मुख्यमंत्री जी झूठे वाह वाही बटोरने में लगे हुए हैं।
Updated on:
20 Jul 2023 03:29 pm
Published on:
20 Jul 2023 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
