
,
बिलासपुर . जरहाभाठा मिनी बस्ती निवासी युवक पर पुरानी रंजिश के चलते मोहल्ले के ही युवक ने ब्लेड से हमला कर दिया। बीच बचाव करने पहुंची बहन पर भी आरोपी ने हमला किया है। वहीं भाई बहन का सिम्स में उपचार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार जरहाभाठा निवासी सिद्धार्थ यादव का मोहल्ले के श्यामू के साथ पुराना विवाद था। श्यामू मंगलवार रात को सिद्धार्थ के घर के पहुंचा और गाली गलौज करने लगा। गाली-गलौज सुन कर सिद्धार्थ बाहर निकला और श्यामू को समझाइश देने लगा। पुरानी रंजिश पर गुस्साए श्यामू ने सिद्धार्थ यादव पर ब्लेड से गले पर हमला कर दिया। ब्लेड के हमले से युवक को गंभीर चोट आई है।
भाई पर हमला होता देख बहन प्रिया यादव बीच बचाव करने पहुंची तो आरोपी उस पर भी ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
इस मोहल्ले वासियों ने 112 की सहायता से घायल भाई बहन को उपचार के लिए सिम्स में दाखिल किया है। घटना की जानकारी लगते ही सिविल लाइन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आरोपी का पता चलते ही पुलिस ने आरोपी श्यामू को हिरासत में ले लिया।
Updated on:
30 Aug 2023 04:14 pm
Published on:
30 Aug 2023 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
