
Bilaspur Breaking News : बिलासपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने रामलला दर्शन योजना को बंद करवाने हाई कोर्ट में अपील की। योजना को लेकर युवक ने आरोप लगाया की यह योजना देश के संविधान के प्रावधानों के खिलाफ है। (bilaspur High Court) रामलला दर्शन योजना जाती व धर्म विरोधी है। इस मामले में हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है।
Ramlala Darshan Scheme : जानकारी के मुताबिक, देवरीखुर्द निवासी लखन सुबोध ने छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार द्वारा लाइ गई योजना (रामलला दर्शन योजना) के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी।याचिकाकर्ता इसे प्रावधानों के खिलाफ बताते हुए योजना को तुरंत ही बंद करने की अपील की थी। लखन सुबोध ने अपने पक्ष में कहा की यह योजना धर्म और जाती विरोधी है। (ramlala darsahan yojana) भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। इसलिए यह योजना प्रावधानों के विपरीत है। (chhattisgarh High Court)
Ramlala Darshan Yojana : लखन सुबोध के याचिका के बाद हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया की, यह योजना किसी धर्म या जात को किसी भी तरह की हानि पहुंचाने के लिए नहीं लाया गया है। (ramlala darshan yojana) यह छत्तीसगढ़वासियों के भ्रमण के लिए इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है। यह योजना उन गरीबों के लिए लाभदायक है जो की, अयोध्या धाम नहीं जा पाते। (ramlala darshan yojana in cg) लेकिन इस योजना के तहत सरकार उन्हें फ्री में रामलला ले दर्शन करवा रही है।
Updated on:
15 Mar 2024 05:16 pm
Published on:
15 Mar 2024 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
