25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन को अनजान युवक के साथ आपत्ति जनक हालत में देख बौखलाया भाई, बनाया मर्डर का प्लान, ऐसे उतारा मौत के घाट

बहन के अवैध संबंध से बौखलाए भाई ने युवक के खिलाफ रची साजिश, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाया मामला।

2 min read
Google source verification
बहन को अनजान युवक के साथ आपत्ति जनक हालत में देख बौखलाया भाई, बनाया मर्डर का प्लान, ऐसे उतारा मौत के घाट

बहन को अनजान युवक के साथ आपत्ति जनक हालत में देख बौखलाया भाई, बनाया मर्डर का प्लान, ऐसे उतारा मौत के घाट

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले अंतर्गत मस्तूरी क्षेत्र के परसदा से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। पुलिस ने क्षेत्र में हुए मर्डर के केस को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया मृतिका के भाई ने ही बहन के अवैध संबंध की सुचना से बौखला गया और नाबालिग मित्र मिलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया।

यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार परसदा का किसान मृतक देव प्रसाद उर्फ छोटू सूर्यवंशी का शव गांव के गौठान के पास रमेश केसरवानी के सूने मकान में मिला था। मृतक के सिर में गहरे चोट के निशान को देखकर परिजनों ने हत्या का आशंका जताते हुए मस्तूरी थाने में सूचना दी थी। पुलिस की पतासाजी में मृतक के गांव के ही सूरज कुमार भवानी और उसके मित्र के साथ जयरामनगर की ओर घूमने की बात पता चली। मस्तूरी पुलिस से आरोपी को थाने में कड़ी पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल में बताया कि आरोपी की बहन से मृतक का अवैध संबंध था, जिन्हें वह पहले ही आपत्ति जनक हालत में देख चुका था। आरोपी एक माह से हत्या योजना बना रहा था, और मौका मिलते ही हत्या के घटना को अंजाम दिया। आरोपी सूरज ने बताया कि उसने अपने मित्र के साथ हत्या की योजना बनाया और मृतक को शराब पिलाने के लिए अपने साथ ले गए। दोनों आरोपी उसको साथ में खिलाए-पिलाए और अंधेरा होने पर उसे गांव के बाहर सूने मकान में छोड़ दिया।

देव प्रसाद पिछले 1 महीने से ही रमेश के सूने मकान में ही सोता था, कुछ देर बाद सूनेपन का फायदा उठाकर सूरज भवानी और उसके मित्र ने मकान में पहुंचकर उसे जमीन में पटककर उसके सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से आरोपी फरार हो गए थे, जिन्हें मस्तूरी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पकड़ने में सफलता हासिल की।

Click & Read More Chhattisgarh News.