28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bulldozer Action in CG : जारी है प्रशासन का बुलडोजर, अब तक इतने चखना दुकान किए ध्वस्त

Bulldozer Action in CG : बिलासपुर के चखना सेंटरों में कार्रवाई करने जिला प्रशासन की सख्त हिदायत के बाद तीसरे दिन गुरुवार को भी नगर निगम और आबकारी विभाग की टीम ने अलग-अलग 8 स्थानों पर कार्रवाई की।

2 min read
Google source verification
bulldozer_action_2023.jpg

Bulldozer politics in cg : बिलासपुर के चखना सेंटरों में कार्रवाई करने जिला प्रशासन की सख्त हिदायत के बाद तीसरे दिन गुरुवार को भी नगर निगम और आबकारी विभाग की टीम ने अलग-अलग 8 स्थानों पर कार्रवाई की। आबकारी विभाग ने शहरी से बाहरी और नगर निगम की टीम ने निगम में शामिल नए क्षेत्रों में बने अवैध चखना सेंटरों में बुलडोजर चलाया। नगर निगम की टीम ने गुरुवार को सुबह बारिश के बीच बिरकोना स्थित शराब दुकान पहुंची।

यहां बनाए गए करीब 2 अवैध चखना सेंटरों को तोड़ा। यहां रखे तखत और अन्य सामानों को जब्त किया। यहां कार्रवाई करने में निगम की टीम को एक घंटा लग गया। इसके बाद टीम ने अशोक नगर स्थित अशोक वाटिका के पास बनाए गए चखना सेंटर में तोड़फोड़ करते हुए ढहा दिया। इसके बाद टीम ने तोरवा मुख्य मार्ग के किनारे बनाए गए चखना सेंटर और तोरवा मुक्तिधाम के पास अवैध चखना सेंटर में तोड़फोड़ की। नगर निगम की टीम सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक तोड़फोड़ की कार्रवाई करती रही। यहां से मिले सामान को निगम अमले ने जब्त कर लिया है।

यह भी पढ़े: अधिकारीगण इधर कब ध्यान देंगे?... 3 साल पहले जिस 232 एकड़ भूमि से कब्जे हटाए, उन 200 जगहों पर फिर कब्जा

जोंधरा, जयरामनगर, मल्हार व तोरवा में अमले की कार्रवाई

आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार को जयराम नगर पहुंचकर शराब दुकान के पास बने चखना दुकान को जेसीबी से ढहा दिया। यहां रखे तखत, और अन्य सामानों को जेसीबी से तोड़कर नष्ट किया। इसके बाद जयराम नगर और मल्हार शराब दुकान के पास बने अवैध चखना दुकानों को तोड़ते हुए यहां बनाई गई भट्ठियों को तहस नहस किया। इसके बाद तोरवा में नदी शराब दुकान के पास बने चखना दुकान को ध्वस्त किया। यहां रखे सारे सामानों को अमले ने तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया।

यह भी पढ़े: Train Alert : अगले 12 दिनों तक कई ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव, कुछ रद्द, अभी-अभी जारी हुई नई सूची