
Chhattisgarh Minister Ajay Chandrakar angry on IAS officer
बिलासपुर . पंचायत एवं ग्रामीण विकास व स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री अजय चन्द्राकर को मोबाइल पर कॉल कर अनजान नंबर से अपशब्द व धमकी देने का मामला सामने आया है। कॉल करने वाले ने मुख्य मंत्री डॉ. रमन सिंह समेत प्रदेश के सभी केबिनेट मिनिस्टरों को अपशब्द बोल डाले। मंत्री अजय चन्द्राकर के बिलासपुर प्रवास के दौरान २५ नवंबर को रात साढ़े ८ से ९ बजे के बीच हुई। धमकी और अपशब्द बोलने वाले ने मंत्री के मोबाइल पर ६ बार कॉल किए थे। धमतरी एसपी से शिकायत के बाद सोमवार को चकरभाठा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
चकरभाठा पुलिस के अनुसार २५ नवंबर से प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अजय चन्द्राकर बिलासपुर प्रवास पर थे। वे जिले के प्रभारी मंत्री होने के नाते जिले के सरकारी विभागों के विभागाध्यक्षों से सरकारी कामकाज की समीक्षा करने आए थे। २५ नवंबर को रात साढ़े ८ बजे वे सकरी की ओर जा रहे थे। रात साढ़े ८ बजे से ९ बजे वे रामा लाइव सिटी के पास पहुंचे थे। इसी समय उनके मोबाइल नंबर ९८९३६३३००० पर अनजान नंबर ९८२६७३८८४७ से लगातार कॉल आ रहे थे। मंत्री अजय के निज सहायक ( पीए) प्रवीण शर्मा पिता केपी शर्मा ने कॉल रिसिव किया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने मंत्री अजय चन्द्राकर का नाम लेते हुए अपशब्द कहने लगा। प्रवीण ने उसका नाम और पता पूछा, लेकिन उसने नाम पता छिपाते हुए मंत्री अजय , प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉ. रमन सिंह और सभी केबिनेट मिनिस्टरों को अपशब्द बोलने लगा।
६ बार लगातार कॉल कर दी धमकी
मोबाइल पर अपशब्द सुनकर प्रवीण ने कॉल कट दिया था। अनजान व्यक्ति लगातार कॉल कर मुख्य मंत्री व अन्य मंत्रियों को अपशब्द बोलता रहा। शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त करने के मामले में वह बातें करने लगा। प्रवीण ने मोबाइल मंत्री अजय चन्द्राकर को दे दिया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने मंत्री अजय को अपशब्द बोलते हुए शिक्षाकर्मियों को बहाल नहीं करने पर धमकियां दी। मंत्री ने उसका कॉल काट दिया। इसके बाद वह लगातार ६ बार मंत्री के मोबाइल पर कॉल करता रहा।
धमतरी एसपी से शिकायत , जीरो में अपराध दर्ज
घटना के बाद प्रवीण ने शिकायत धमतरी एसपी से की थी। एसपी के आदेश पर कोतवाली थाने में २६ नवंबर को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शुन्य में भादवि की धारा ५०७, २९४ के तहत अपराध दर्ज किया गया था। सोमवार को कोतवाली थाने का आरक्षक केस डायरी लेकर चकरभाठा थाना पहुंचा। चकरभाठा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
सुबह साढ़े ८ बजे एफआईआर, १२ घंटे बाद भी नहीं लगा सके आरोपी का पता
चकरभाठा पुलिस ने २७ नवंबर को सुबह ८ बजकर ४० मिनट पर अपराध दर्ज किया था। एफआईआर दर्ज होने के १२ घंटे के बाद भी पुलिस आरोपी को पता नहीं लगा पाई है। कॉल करने वाला व्यक्ति कहा का निवासी है और वर्तमान व अंतिम मोबाइल लोकेशन कहा था इसकी जानकारी भी पुलिस को नहीं है। मामले में अधिकारी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं।
ट्रू कॉलर मे बता रहा डीपी धुरंधर का नाम
पत्रिका ने कॉल करने वाले व्यक्ति का नंबर डॉयल किया जिसमें नंबर स्वीच ऑफ था। ट्रू कॉलर में व्यक्ति का नाम डीपी धुरंधर बता रहा है।
धमतरी जिले के एक थाने से मामले में शुन्य में अपराध दर्ज कर डायरी चकरभाठा थाना भेजी गई है। मामला हाल ही का है इस कारण आरोपी का नाम व पते की जानकारी नहीं मिल पाई है। इस मामले में अब तक किसी को नहीं पकड़ा जा सका है।
मयंक श्रीवास्तव एसपी बिलासपुर
Published on:
27 Nov 2017 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
