26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Assembly Election 2023 : कांग्रेस के दो, भाजपा के एक व एक निर्दलीय ने जमा किया नामांकन

CG Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को जिले की चार विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के 2, भाजपा के 1 और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया।

2 min read
Google source verification
CG Assembly Election 2023 : कांग्रेस के दो, भाजपा के एक व एक निर्दलीय ने जमा किया नामांकन

CG Assembly Election 2023 : कांग्रेस के दो, भाजपा के एक व एक निर्दलीय ने जमा किया नामांकन

बिलासपुर। CG Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को जिले की चार विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के 2, भाजपा के 1 और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के दौरान सोमवार को कलेक्टोरेट में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता और नामांकन जमा करने वालों की भीड़ लगी रही। वहीं भाजपा, कांग्रेस, आप, जेसीसीजे के उम्मीदवारों समेत कुल 32 ने नामांकन फार्म खरीदा।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : हिमंत बिस्वा का छत्तीसगढ़ का दौरा, नामांकन रैली में होंगे शामिल, जनसभा को करेंगे संबोधित

दशहरा और पंचक का डर, शुभ मुहूर्त में नामांकन जमा करने भागते दौड़ते पहुंची विधायक नेताओं को दशहरा और पंचक का दुष्प्रभाव चुनाव पर पड़ने का डर सता रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण सोमवार को बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रश्मि सिंह के चेहरे पर देखा गया। डेढ़ घंटे में नाम निर्देशन पत्र खरीदने के साथ नामांकन जमा करने के लिए वे दौड़ती भागती कलेक्टोरेट पहुंचीं और नामांकन दाखिल किया। सोमवार को दुर्गा नवमी दोपहर 2 बजकर 58 मिनट तक ही थी। इसके बाद विजय दशमी यानि दशहरा का दिन शुरू होने वाला था। साथ ही 24 मई को सुबह साढ़े 4 बजे से पंचक लगने वाला है। इन दोनों का दुष्प्रभाव चुनाव पर पड़ने से नेता परेशान हैं।

यह भी पढ़ें : CG Election Breaking : जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने जारी की 31 प्रत्याशियों की सूची, पाटन से मघुकांत को मिला मौका, देखें

नामांकन के दूसरे दिन पहला नामांकन मस्तूरी से भाजपा प्रत्याशी डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने सुबह साढ़े 11 बजे कलेक्टोरेट पहुंचकर दुर्गा नवमी के दिन नामांकन दखिल किया। इस प्रक्रिया में बांधी को करीब डेढ़ घंटे लग गए। इसके बाद बिलासपुर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में तोलाराम रेलवानी ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन जमा करने वालों में तीसरे नंबर पर कोटा से कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव अपने समर्थकों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे। शुभ मुहूर्त में श्रीवास्तव ने नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही चौथा नामांकन तखतपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रश्मि सिंह ने 4 मिनट शेष रहते नामांकन दाखिल किया।

32 ने लिया नामांकन पत्र

भाजपा, कांग्रेस, आप, जेसीसीजे के उम्मीदवारों समेत कुल 32 ने नामांकन लिया। विधानसभावार जतानत राशि जमाकर नाम निर्देशन पत्र लेने वाले उम्मीदवारों में बिलासपुर से आप की उम्मीदवार उज्वला कराडे, भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल, कांग्रेस प्रत्याशी शैलेष पाण्डेय, अमर कुमार रूपानी, अविषेक एक्का, तरूण किशोर विश्वकर्मा, बहोरन यादव, ट्विंकल मौर्य, पं. विधाशंकर भारद्वाज समेत कुल 9 उम्मीदवार शामिल हैं।

कोटा विधानसभा क्षेत्र से जेसीसीजे प्रत्याशी रेणु जोगी, आप पार्टी के प्रत्याशी पंकज जेम्स, तरण साहू, अपराजिता मंडल, उस्मान खान, ललिता बाई पैंकरा, चेतन मानिकपुरी, कुल 7 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक और रवि प्रसाद यादव समेत 2 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया है।

तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी धर्मजीत सिंह, श्याम मूरत कौशिक, रश्मि सिंह, इरफान खान, मीना देवी महरा, दिनेश कुमार साहू समेत कुल 6 उम्मीदवारों ने इश्यू कराया। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया, बसपा प्रत्याशी दाउ राम रत्नाकर, जेसीसीजे प्रत्याशी चांदनी भारद्वाज, धरमदास भार्गव, उमेश कुमार भार्गव, शब्दसांची पाटले सहित कुल 6 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया है। इसके अलावा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय केशरवानी और शेख रेशु नसीम महित कुल 2 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया है।

नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए शुभ मुहूर्त नवमी थी और दोपहर 2 बजकर 58 मिनट से दशहरा लगने वाला था, इसलिए नामांकन जल्दबाजी में जमा करना पड़ा।

- रश्मि सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी, तखतपुर विधानसभा सीट।