
CG ELECTION 2018 : मोदी की चुनावी सभा 12 को साइंस कॉलेज में, शुरू हुई तैयारी
बिलासपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 12 नवंबर को होने वाली चुनावी सभा के लिए साइंस कॉलेज मैदान में तैयारी शुरू हो गई है। परिसर में निर्मित हेलीपेड और अधूरे सीसी रोड का काम जारी है, यहां दिन-रात काम चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 12 नवंबर को बिलासपुर आगमन हो रहा है। वे यहां बिलासपुर और मुंगेली जिले के 9 भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे भारतीय जनता पार्टी ने हेलीपेड और ग्राउंड में सभा की अनुमति के लिए प्रशासन को आवेदन भेज दिया है। इधर साइंस कॉलेज मैदान में निगम प्रशासन ने हेलीपेड के एप्रोच रोड और अधूरे सीसीरोड का काम भी शुरू करा दिया है प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर यहां दिन-रात काम चल रहा है। इसके अलावा मैदान के समतलीकरण और मैदान के चारों और डे्रनेज का निर्माण कराने के लिए गड्ढा खुदवाया गया है।
स्टार प्रचारकों का कार्यक्रम भी : भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में चौथी बार सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी ने प्रत्याशियों के प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची तय की है जिन्हें प्रदेश भर में भाजपा प्रत्याशियों के चुनावी सभा कराने के लिए भेजा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के बाद बिलासपुर में स्टार प्रचारकों का दौरा कार्यक्रम भी तय हो गया है। बताया जाता है कि स्टार प्रचारकों में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, फिल्म स्टार हेमामालिनी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरूण जेटली और स्मृति ईरानी का बिलासपुर आगमन होगा। दिवाली के बाद यहां स्टार प्रचारक भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने बिलासपुर आना तय हुआ है।
भाजपा प्रत्याशियों को करेंगे संबोधित : पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 12 नवंबर को यहां बिलासपुर और मुंगेली के भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभा करेंगे। उनका कार्यक्रम तय हो गया है इसके बाद स्टार प्रचारक भी आएंगे। प्रधानमंत्री की सभा के लिए साइंस कॉलेज मैदान को तय किया गया है जिसके लिए अनुमति लेने की प्रक्रिया की जा रही है।
घनश्याम कौशिक, जिला महामंत्री, भाजपा
Published on:
03 Nov 2018 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
