
CG Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बोर्ड एग्जाम को कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। पिछले साल सीजी बोर्ड 12वीं में (कॉमर्स) महक अग्रवाल स्टेट टॉपर रहीं। उन्हें 500 में 487 मार्क्स (97.40 प्रतिशत) मिले थे। हमने उनसे सक्सेस मंत्र जाना। उनका कहना है कि स्मार्ट स्टडी बहुत जरूरी है, हैल्थ के साथ-साथ डाइट का भी याल रखना होगा। तभी आप सफलता हासिल कर पाएंगे।
कॉन्सेप्ट को समझकर पढ़ना चाहिए। इजी टॉपिक को पहले और हार्ड को बाद में पढ़ना सही रहेगा। शॉर्ट नोट बनाइए। फॉर्मूला लीखिए। इपार्टेंट नोट्स बनाइए और उन्हें रिवाइज करें। एक साथ सब मत पढ़ें, ब्रेक लीजिए, आधा घंटे में पांच मिनट का ब्रेक जरूरी है।
जो भी कॉन्सेप्ट है उसे डाइग्राम, टेबल के जरिए रिवाइज कीजिए। सेल्फ टेस्टिंग के लिए खुद से सवाल करें ताकि आपको मालूम हो कि कितना याद है। स्टडी ग्रुप ज्वाइन करें, दोस्तों के साथ पढ़ें और ऑडियो-वीडियो लर्निंग करें।
हर सब्जेक्ट की तैयारी और प्रैक्टिस भी अलग- अलग की जाए। पिछले साल के पेपर सॉल्व करें और मॉक टेस्ट देते रहें। अपनी हैल्थ और डाइट का याल रखें। नींद पूरी लें। आखिरी समय में कोई भी नया टॉपिक नहीं पढ़ना है। सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखनी है। लेट नाइट स्टडी नहीं करनी है।
स्मार्ट स्टडी करनी पड़गी। जरूरी नहीं 24 में 18 घंटे या 12 घंटे पढ़ना है, आप तीन घंटे भी पढ़ें तो मन लगाकर पढ़ें। स्ट्रेस नहीं लेना है। रिवाइज, राइटिंग प्रैक्टिस शॉर्ट नोट, विजुअलाइजेश करते हुए पढ़ाई करें।
मेहनत और समझदारी का कॉबो कर लें तो नतीजे भी वैसे ही आएंगे। फूल डेडिकेशन जरूरी है। वीक और स्ट्रांग सब्जेक्ट को एनॉलेसिस करें और डिवाइड करें। फेवरेट सब्जेक्ट पर बिल्कुल भी फोकस नहीं करना है।
Updated on:
11 Feb 2025 04:23 pm
Published on:
11 Feb 2025 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
