29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Congress: फर्जी डॉक्टर मामला में कांग्रेस निकालेगी न्याय यात्रा, 6 सदस्यीय टीम गठित, जानें कौन-कौन होंगे शामिल

CG Congress: कांग्रेस ने अपोलो अस्पताल प्रबंधन और जिले की लचर स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ जन आंदोलन शुरू करने की योजना बनाई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Congress

Congress

CG Congress: कांग्रेस ने अपोलो अस्पताल प्रबंधन और जिले की लचर स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ जन आंदोलन शुरू करने की योजना बनाई है। सोमवार को कांग्रेस भवन में हुई बैठक में 'न्याय यात्रा' निकालने का निर्णय लिया गया।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी और शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय ने संयुक्त रूप से बताया कि यह आंदोलन अपोलों में रहे फर्जी डॉक्टर नरेन्द्र विक्रमादित्य यादव की नियुक्ति और इसके चलते छत्तीसगढ़ के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ल की मृत्यु के मुद्दे पर केंद्रित होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्ल की आकस्मिक मृत्यु फर्जी डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण ही हुई है। राज्य प्रशासन से इस मामले में तुरंत जांच और कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

यह भी पढ़े: फर्जी डॉक्टर मामला: कांग्रेस ने की अपोलो व तत्कालीन सीएमएचओ पर कार्रवाई की मांग, पत्र में कई लोगों की मौत का उल्लेख

समिति में ये शामिल

आंदोलन की तैयारी के लिए गठित समिति में वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश दुबे, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष संध्या तिवारी, प्रदेश कांग्रेस सचिव सिद्धांशु मिश्रा, कांग्रेस नेता राजेन्द्र साहू (डब्बू), समीर अहमद बबला और ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू शामिल है।

यह भी स्पष्ट किया गया है कि बिलासपुर जिले में सभी स्वास्थ्य सेवाएं बेहद चिंताजनक स्थिति में हैं, जिससे लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है।