2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Corona Update: पैर पसार रहा कोरोना, इस जिले में 10 एक्टिव केस, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

CG Corona Update: देशभर में कोरोना तेजी से फैल रहा है। हर दिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं, छत्तीसगढ़ में भी एक बार फिर कोरोना वायरस पैर पसार रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
जिले में बिलासपुर में कोरोना के 10 एक्टिव केस (Photo source- AI)

जिले में बिलासपुर में कोरोना के 10 एक्टिव केस (Photo source- AI)

CG Corona Update: बिलासपुर जिले में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को सीपत क्षेत्र के ग्राम पोड़ी में कोरोना के एक मरीज की पहचान की गई। 61 वर्षीय वृद्ध की एक सप्ताह से तबीयत खराब थी। सर्दी-खांसी और बुखार के अलावा सांस लेने में उसे तकलीफ हो रही थी।

CG Corona Update: कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती

उपचार के बावजूद उसके स्वास्थ में सुधार नहीं हुआ। आखिरकार डॉक्टर की सलाह में वृद्ध का कोरोना टेस्ट किया गया। जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना होने की पुष्टि हुई है। (CG Corona Update) वर्तमान में जिले में कोविड के 10 एक्टिव केस हैं। निजी अस्पताल में एक मरीज भर्ती है।

यह भी पढ़ें: CG Corona Update: प्रदेश के इस जिले में मिला कोरोना का पहला केस, स्वास्थ विभाग अलर्ट, जानें कहां-कितने मरीज?

राजधानी रायपुर में बढ़े मामले

इससे पहले गुरुवार को प्रदेश में 11 नए मरीज मिले थे, जिसमें से 10 रायपुर और एक मरीज बिलासपुर का था। बता दें कि रायपुर बड़ा शहर है, इसलिए संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत!

CG Corona Update: बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक मौत भी हुई है। राजनांदगांव की 86 वर्षीय बुजुर्ग की राजधानी रायपुर के एक अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई थी। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार स्वास्थ्य विभाग और निगम अमले की मौजूदगी में कोविड प्रोटोकॉल के तहत कन्हारपुरी स्थित मुक्तिधाम में किया गया था।