CG Corona Update: बिलासपुर जिले में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को सीपत क्षेत्र के ग्राम पोड़ी में कोरोना के एक मरीज की पहचान की गई। 61 वर्षीय वृद्ध की एक सप्ताह से तबीयत खराब थी। सर्दी-खांसी और बुखार के अलावा सांस लेने में उसे तकलीफ हो रही थी।
उपचार के बावजूद उसके स्वास्थ में सुधार नहीं हुआ। आखिरकार डॉक्टर की सलाह में वृद्ध का कोरोना टेस्ट किया गया। जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना होने की पुष्टि हुई है। (CG Corona Update) वर्तमान में जिले में कोविड के 10 एक्टिव केस हैं। निजी अस्पताल में एक मरीज भर्ती है।
इससे पहले गुरुवार को प्रदेश में 11 नए मरीज मिले थे, जिसमें से 10 रायपुर और एक मरीज बिलासपुर का था। बता दें कि रायपुर बड़ा शहर है, इसलिए संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
CG Corona Update: बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक मौत भी हुई है। राजनांदगांव की 86 वर्षीय बुजुर्ग की राजधानी रायपुर के एक अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई थी। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार स्वास्थ्य विभाग और निगम अमले की मौजूदगी में कोविड प्रोटोकॉल के तहत कन्हारपुरी स्थित मुक्तिधाम में किया गया था।
Updated on:
21 Jun 2025 04:05 pm
Published on:
21 Jun 2025 04:03 pm