9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Corona Update: प्रदेश के इस जिले में मिला कोरोना का पहला केस, स्वास्थ विभाग अलर्ट, जानें कहां-कितने मरीज?

CG Corona Update: प्रदेश में कोरोना के अब तक 50 मामले सामने आ चुके हैं। वैसे तो किसी को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सभी में सामान्य इंफ्लूएंजा जैसे लक्षण हल्का बुखार, सर्दी-खांसी या गले में खराश पाए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
बालोद में मिला कोरोना का पहला केस (Photo source- Patrika)

बालोद में मिला कोरोना का पहला केस (Photo source- Patrika)

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश में अब तक 50 मामले सामने आ चुके हैं। बता दें कि रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर के बाद अब बालोद जिला भी कोरोना की चपेट में आया गया है। जानकारी के मुताबिक चारवाही के 78 वर्षीय बुजुर्ग मरीज का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। बताया जा रहा है कि बालोद जिले में कोरोना का पहला केस मिलने के बाद से स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड पर आ गया है। वहीं मरीज के संपर्क में रहने वाले लोगों की जांच होगी।

CG Corona Update: जानें किस शहर में कितने कोरोना मरीज?

आंकड़ों के मुताबिक बताया जा रहा है कि होम क्वारंटाइन में 41 पीड़ित हैं। रायपुर में सर्वाधिक 31 मरीज मिले हैं। बिलासपुर में 12, दुर्ग में 5, बालोद और बस्तर में 1-1 मरीज, मिले हैं। वहीं बीते शुक्रवार को 1183 मरीजों की जांच की गई, जिसमें से 17 मरीज पाजीटिव मिले थे। इनमें सर्वाधिक रायपुर में 11 शामिल हैं। बिलासपुर में 5 और दुर्ग में 1 नया मरीज मिला है।

यह भी पढ़ें: Corona Update : कोरोना से छत्तीसगढ़ में मचा कोहराम… एक्टिव केस के बड़े आंकड़े, ALERT

अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

CG Corona Update: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सामान्य लक्षणों के चलते अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है और मरीजों की स्थिति स्थिर बनी हुई है। कोरोना पॉजीटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर जांच की जा रही है। साथ ही उनके निवास क्षेत्रों में स्वास्थ्य दल भेजकर सर्वेक्षण किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आवश्यक जांच कराने, समय पर सैंपल परीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।