scriptCG Crime News: बिलासपुर में ट्रांसपोर्टर की कार पर पत्थरबाजी, हमले में चालक हुआ घायल | CG Crime News: Stone pelting on transporter's car in Bilaspur | Patrika News
बिलासपुर

CG Crime News: बिलासपुर में ट्रांसपोर्टर की कार पर पत्थरबाजी, हमले में चालक हुआ घायल

CG Crime News: बिलासपुर में छट्ठी कार्यक्रम से घर लौट रहे ट्रांसपोर्टर की कार पर सिलपहरी बाइपास पर दो युवकों ने कार में पत्थर बाजी कर दी।

बिलासपुरMay 25, 2024 / 05:11 pm

Khyati Parihar

CG Crime News
CG Crime News: बिलासपुर में छट्ठी कार्यक्रम से घर लौट रहे ट्रांसपोर्टर की कार पर सिलपहरी बाइपास पर दो युवकों ने कार में पत्थर बाजी कर दी। पथराव से कांच टूट गया और एक व्यक्ती घायल हो गया। कार सवार कुछ समझ पाते दोनों युवक बाइक से भाग निकले। शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार ग्राम परसदा रेमंड बाल मुकुंद पिता अनेक राम वर्मा (46) ट्रांसपोर्टिग का काम करते हैं। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि वह पडोसी रामचंद्र चंद्राकर व चंद्रकांत सिंह के साथ छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने तखतपुर गए थे। गुरुवार शाम 6 बजे घर ग्राम परसदा रेमंड वापस आने कार क्रमांक सीजी 11 बीई 4255 में रामचंद्र चंद्राकर, चंद्रकांत सिंह, कमलेश्वरी चंद्राकर, उत्तरा चंद्राकर व रामचंद्र की भांची के साथ वापस लौट रहे थे। सकरी से जांजगीर चांपा रोड बायपास होते हुए सिलपहरी गांव के आसपास रात लगभग 12.30 बजे पहुंचे।
यह भी पढ़ें

CG Naxal Attack: सुकमा मुठभेड़ में 1 नक्सली ढ़ेर, रुक-रुककर हो रही फायरिंग…मौत का बढ़ेगा आकंड़ा

Bilaspur Crime News: बाइपास के किनारे दो युवक खडे़ थे। कार पार करते समय एक युवक ने पत्थर से कार को मार दिया जिससे कार का शीशा टूट गया और रामचंद्र चंद्राकर के सिर में चोट आई है। घटना के बाद दोनों युवक बाइपास रोड के किनारे खड़ी बाइक से सृजन फैक्टरी की ओर भाग गए। घायल को निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए दाखिल कर बाल मुकुंद वर्मा ने सिरगिट्टी थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश कर कार्रवाई का हवाला दे रही है।

Hindi News/ Bilaspur / CG Crime News: बिलासपुर में ट्रांसपोर्टर की कार पर पत्थरबाजी, हमले में चालक हुआ घायल

ट्रेंडिंग वीडियो