
पुलिस के अनुसार ग्राम परसदा रेमंड बाल मुकुंद पिता अनेक राम वर्मा (46) ट्रांसपोर्टिग का काम करते हैं। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि वह पडोसी रामचंद्र चंद्राकर व चंद्रकांत सिंह के साथ छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने तखतपुर गए थे। गुरुवार शाम 6 बजे घर ग्राम परसदा रेमंड वापस आने कार क्रमांक सीजी 11 बीई 4255 में रामचंद्र चंद्राकर, चंद्रकांत सिंह, कमलेश्वरी चंद्राकर, उत्तरा चंद्राकर व रामचंद्र की भांची के साथ वापस लौट रहे थे। सकरी से जांजगीर चांपा रोड बायपास होते हुए सिलपहरी गांव के आसपास रात लगभग 12.30 बजे पहुंचे।
Bilaspur Crime News: बाइपास के किनारे दो युवक खडे़ थे। कार पार करते समय एक युवक ने पत्थर से कार को मार दिया जिससे कार का शीशा टूट गया और रामचंद्र चंद्राकर के सिर में चोट आई है। घटना के बाद दोनों युवक बाइपास रोड के किनारे खड़ी बाइक से सृजन फैक्टरी की ओर भाग गए। घायल को निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए दाखिल कर बाल मुकुंद वर्मा ने सिरगिट्टी थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश कर कार्रवाई का हवाला दे रही है।
Updated on:
25 May 2024 05:11 pm
Published on:
25 May 2024 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
