
CG Crime: बिलासपुर के तारबाहर पुलिस ने अंग्रेजी प्रीमियम शॉप में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। (bilaspur theft news) आरोपियों ने चोरी की रकम दोस्तों के साथ पार्टी में खर्च कर दी थी और मोबाइल फोन भी खरीदा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के पैसों से खरीदा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम खुरदुर कोटा निवासी अर्जुन बंजारे 28 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 अप्रैल की रात अज्ञात चोर अंग्रेजी प्रीमियम शॉप की टिन शेड और फाल्स सीलिंग तोड़कर अंदर प्रवेश किए और दराज में रखे 97,800 रुपए चोरी कर लिए। अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। इस बीच सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिर सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को पुराना बस स्टैंड के पास से पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपी संजू बेरिया (20 वर्ष), धरपोंगा चतुरबेदानी (20 वर्ष) अजित कुमार राजवाड़े उर्फ गोलू (27 वर्ष) ने पूछताछ में चोरी की वारदात कबूल की। आरोपियों ने बताया कि संजू ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए मोबाइल खरीदने के लिए चोरी की योजना बनाई थी। तीनों ने मिलकर प्रीमियम शॉप से रकम चोरी की और उसे आपस में बांट लिया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
Updated on:
29 Apr 2025 06:52 pm
Published on:
29 Apr 2025 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
