
Fraud News: बिलासपुर हाईकोर्ट के अधिवक्ता का वाट्सएप अकाउंट हैक कर साइबर ठग उनके परिचितों से रुपए की डिमांड करने लगे। अचानक वाट्सएप में मैसेज भेज रुपए की मांग करने का जानकारी होने पर हाईकोर्ट अधिवक्ता ने चकरभाठा थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। चकरभाठा पुलिस मामले में जांच कर रही है। वाट्सएप आईडी ब्लॉक कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार हाईकोर्ट में उच्चपद में पदस्थ अधिवक्ता के वाट्सएप अकाउंट से अचानक उसके परिचतों को मैसेज जाने लगा। मैसेज में रुपए की मांग की जा रही थी। जिन लोगों के पास मैसेज पहुंचा उन्होंने तत्काल अधिवक्ता को कॉल कर रुपए कितना भेजना है। इसकी पुष्टि करने के लिए कॉल किया तो पता चला अधिवक्ता ने किसी को भी रुपए मांगने के लिए कोई मैसेज नहीं किया है। वाट्सएप अकाउंट से गए मैसेज की जानकारी होने पर अधिवक्ता चकरभाठा थाने पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए चकरभाठा पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर जांच को आगे बढा़ रही है।
साइबर ठग अब तक फेसबुक की क्लोन आईडी तैयार कर किसी से भी रुपए की डिमांड करते रहे हैं। पूर्व में आईएएस या फिर आईपीएस की क्लोन आईडी से रुपए की मांग करने का मैसेज सामने आ चुका है। साइबर ठग अब फेसबुक के अलावा लोगों की वाट्सएप आईडी भी ब्लॉक कर रुपए की डिमांड कर रहे हैं।
साइबर ठग ठगी के नए-नए तरीके इजाद कर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। फेसबुक-इंस्टाग्राम के बाद अब वाट्सएप को निशाना बना रहे हैं। वाट्सएप आईडी को हैक कर ठगी करने का यह जिले में पहला मामला दर्ज हुआ है।
सूत्रों की माने तो हाईकोर्ट अधिवक्ता के मोबाइल से जिन लोगों को वाट्सएप मैसेज भेजा गया है, उनसे रुपए देने की मांग की गई है। लेकिन रुपए कितने देने हैं इसका कोई जिक्र नहीं किया गया है। अधिवक्ता के मोबाइल को हैक करने की जानकारी होते ही अन्य माध्यम से परिचितों को मैसेज कर रुपए न देने की अपील अधिवक्ता ने की है।
हाईकोर्ट अधिवक्ता की शिकायत पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
19 Jul 2024 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
