
बिलासपुर के इन 6 सीटों में हुई बंपर वोटिंग, अब नतीजों को लेकर बढ़ रही प्रत्याशियों की धड़कन
बिलासपुर। CG Election 2023: बिलासपुर व मुंगेली और जीपीएम जिले की 9 विधानसभा सीटों में इस बार 2 लाख 60 हजार नए मतदाता जुड़े हैं। इनमें से अधिकांश मतदाता पहली बार मतदान करने वाले हैं । हर विधानसभा में नए वोटरों की संख्या 13 हजार से अधिक है और चुनाव में जीत-हार वोटों के आंकड़े भी इसी के इर्द गर्द हैं। क्षेत्रवार पुराने वोटारों पर प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट डालने के लिए आश्वस्त दिख रहे हैं, लेकिन नए मतदाताओं का झुकाव किस ओर है इस पर संशय बरकरार है।
इन वोटरों के मतदान का गणित भी सही नहीं बैठ रहा है। विधानसभा चुनाव 2023 में बिलासपुर जिले की 6, मुंगेली जिले की 2 और जीपीएम समेत 9 सीटों पर प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है। 17 नवंबर को हुए मतदान में कई विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव की अपेक्षा कम हुआ है। विधानसभा चुनाव 2018 की अपेक्षा इन 9 विधानसभा सीटों में कुल 2 लाख 60 हजार नए मतदाता जुड़े हैं। इनमें से अधिकांश मतदाता पहली बार वोट डालने वाले हैं। प्रत्याशियों में भी अधिकांश पुराने ही हैं। कुछ ही नए प्रत्याशियों को मौका मिला है।
क्षेत्रवार मतदाताओं के वोट डालने की प्रवृत्ति को प्रत्याशी पहले से जानते हैं और मतदान के बाद बूथ वार अपने पक्ष में कितने मतदाताओं ने मतदान किए हैं इसका आकलन भी कर चुके हैं, लेकिन पहली बार मतदान करने वाले वोटरों के झुकाव का आकलन करने में प्रत्याशी और उनके चुनाव संचालन और बूथ मैनेजमेंट करने वाले भी नहीं कर पा रहे हैं। अब तक जितने भी गणित लगाए गए हैं वे सभी हवा हवाई साबित हुए हैं।
काटे की टक्कर में एहम है नए वोटर्स
प्रत्याशियों को यह पता है कि पुराने वोटरों के मतदान करने के बाद जो समीकरण बन रहे हैं वह 19-20 का ही फासला है, लेकिन नए मतदाताओं का रूझान किस ओर होगा यह चुनाव का परिणाम तय करने वाला है। खासकर उन क्षेत्रों में प्रत्याशियों को ज्यादा माथापच्ची करनी पड़ रही है, जहां नए मतदाताओं में युवा मतदाताओं की संख्या अधिक है।
सबसे अधिक बिल्हा, सबसे कम मरवाही में नए मतदाता
सबसे अधिक नए मतदाताओं के मामले बिल्हा टॉप और मरवाही अंतिम विधानसभा रही हैं। बिल्हा में 39614 और मरवाही में 13715 मतदाता हैं।
बूथवार आंकड़ों ने भी उड़ाए होश
बूथवार समीक्षा में अब तक मतदान के आंकड़े सामने आए हैं और आयु वार मतदान करने वाले मतदाताओं की जानकारी मिली है उससे राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के होश उड़ गए हैं। प्रत्येक बूथ में युवा मतदाताओं की भागीदारी भी अधिक है। ऐसे में वोट एनालिसिस करने में प्रत्याशियों के पसीने छूटने लगे हैं।
Published on:
21 Nov 2023 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
