18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : भाजपा पार्षद से कांग्रेसियों ने की मारपीट, चुनावी प्रचार के बीच हुई बहस… केस दर्ज

CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार पर निकले भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

less than 1 minute read
Google source verification
भाजपा पार्षद से कांग्रेसियों ने की मारपीट

भाजपा पार्षद से कांग्रेसियों ने की मारपीट

बिलासपुर। CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार पर निकले भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। मामला सरकंडा क्षेत्र के इमलीभाठा जोगी आवास के पास का है। दोनों पक्ष सरकंडा थाने पहुंच कर एक- दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करते रहे। पुलिस का कहना है कि मामले में मुलाहिजा कराया जा रहा है, रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : कांग्रेस विधायक समेत 6 से ज्यादा कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज, महिला से किया था दुर्व्यवहार

पुलिस के अनुसार भाजपा पार्षद श्याम साहू अपने कार्यकर्ताओं के साथ बेलतरा विधानसभा प्रत्याशी शुशांत शुक्ला का जोगी आवास में डोर टू डोर प्रचार कर रहे थे। दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी विजय केशरवानी के पक्ष में पिंटू पांडेय अपने साथियों के साथ प्रचार -प्रसार करते हुए वहीं पहुंच गए। दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। दोनों ही पक्ष के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में घायल दोनों पक्ष के सहयोगी सरकंडा थाने पहुंच गए। सरकंडा पुलिस ने घायलों को मुलाहजा के लिए सिस भेजा है। पुलिस की मानें तो मुलाहजा रिपोर्ट पर से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जोगी आवास इमलीभाठा के पास श्याम साहू व पिंकू पांडेय के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्ष मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंचे हैं। शिकायत पर से आगे की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

- जय प्रकाश गुप्ता, सरकंडा टीआई