21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन विधानसभा सीटें ऐसी, जहां पासा पलटते देर नहीं लगती, इन पांच सीटों पर हार-जीत का अंतर 10 हजार

CG Election 2023 : प्रदेश में मरवाही ऐसी सीट रही है जहां पिछले 4 विधानसभा चुनावों में जीत का अंतर 35 हजार के पार रहा है...

2 min read
Google source verification
cg_assembly_2023_.jpg

CG Election 2023 : बिलासपुर और मुंगेली जिले की 8 विधानसभा सीटों में 3 ऐसी सीटें हैं जहां हार जीत का पासा पलटते देर नहीं लगती। पिछले 3 विधानसभा चुनावों में कोटा, बेलतरा और तखतपुर में हार जीत का अंतर 5 हजार तक सीमित रहा है। इसके साथ ही पिछले 4 चुनावों में बिलसपुर, बिल्हा, लोरमी, मस्तूरी, लोरमी और मुंगेली में जीत हार का अंतर 10 के पार रहा है। प्रदेश में मरवाही ऐसी सीट रही है जहां पिछले 4 विधानसभा चुनावों में जीत का अंतर 35 हजार के पार रहा है। इस बार भी सभी विधानसभाओं में ऐसे ही समीकरण बन रहे हैं।

विधानसभा चुनाव में बिलासपुर और मुंगेली जिले की 8 सीटों पर मतदाताओं का मन किस करवट बैठता है यह कोई जान नहीं सकता। राज्य स्थापना के बाद से अब तक हुए 4 विधानसभा चुनावों में दोनों जिले की 8 विधानसभाओं में आए नतीजे प्रत्याशियों के लिए अप्रत्याशित रहे हैं। नेताजी जीत के प्रति आश्वस्त रहते थे और गिनती के दिन पता चलता था कि उन्हें हार का सामपना करना पड़ा है। जिले के बेलतरा, कोटा और तखतपुर ऐसी सीटें हैं जहां मतदाताओं का मन राष्ट्रीय पार्टी के दोनों प्रत्याशियों के प्रति 50-50 का रहा है। इस बीच दमदार तीसरे प्रत्याशी के चुनाव मैदान में आने से यह स्थिति बिगड़ जाती है। वहीं बिलासपुर, बिल्हा, लोरमी, मस्तूरी और मुंगेली ऐसी विधानसभा सीटें रही हैं जहां जीत हार का अंतर 10 हजार के पार रहा है।

जीत-हार का अंतर बहुत ज्यादा

मरवाही एकमात्र ऐसी सीट है जहां प्रदेश की स्थापना के बाद से अब तक हुए 4 विधानसभा चुनावों में हार-जीत के अंतर भी पहाड़ से कम नही रहे हैं। वर्ष 2003 में हुए चुनाव में 54 हजार, वर्ष 2008 चुनाव में 42 हजार, वर्ष 2013 चुनाव में 46 हजार और वर्ष 2018 चुनाव में 47 हजार मतों से जीत हार के फैसले हुए हैं। वहीं 2020 में हुए उपचुनाव में भी जीत हार का अंतर 38 हजार वोट थे। यह प्रदेश की एकमात्र ऐसी सीट हैं जहां अब तक सबसे जादा मतों के अंतर से प्रत्याशी जीत दर्ज करते आए हैं।

राज्य स्थापना के बाद हुए अब तक के चुनाव में हार जीत का अंतर




































































विधानसभा क्षेत्र2003200820132018
बेलतरा299500050005000
बिलासपुर600090001600011000
बिल्हा700060001100010000
तखतपुर700050006083000
मुंगेली70001000050009000
लोरमी150005000600025000
कोटा3000700050003000
मस्तूरी2000100002600014000