scriptCG Election 2023 : Report of three assembly seats of Bilaspur | तीन विधानसभा सीटें ऐसी, जहां पासा पलटते देर नहीं लगती, इन पांच सीटों पर हार-जीत का अंतर 10 हजार | Patrika News

तीन विधानसभा सीटें ऐसी, जहां पासा पलटते देर नहीं लगती, इन पांच सीटों पर हार-जीत का अंतर 10 हजार

locationबिलासपुरPublished: Nov 08, 2023 07:17:34 pm

CG Election 2023 : प्रदेश में मरवाही ऐसी सीट रही है जहां पिछले 4 विधानसभा चुनावों में जीत का अंतर 35 हजार के पार रहा है...

cg_assembly_2023_.jpg
CG Election 2023 : बिलासपुर और मुंगेली जिले की 8 विधानसभा सीटों में 3 ऐसी सीटें हैं जहां हार जीत का पासा पलटते देर नहीं लगती। पिछले 3 विधानसभा चुनावों में कोटा, बेलतरा और तखतपुर में हार जीत का अंतर 5 हजार तक सीमित रहा है। इसके साथ ही पिछले 4 चुनावों में बिलसपुर, बिल्हा, लोरमी, मस्तूरी, लोरमी और मुंगेली में जीत हार का अंतर 10 के पार रहा है। प्रदेश में मरवाही ऐसी सीट रही है जहां पिछले 4 विधानसभा चुनावों में जीत का अंतर 35 हजार के पार रहा है। इस बार भी सभी विधानसभाओं में ऐसे ही समीकरण बन रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.