
CG Fraud: मतस्य विभाग में मछली पालन करने वाले हितग्राहियों के लिए शासन की ओर से आए 2 करोड़ 16 लाख रुपए के गबन की आरोपी तत्कालीन सहायक संचालक को राजनांदगांव पुलिस ( Rajnandgaon Police ) ने बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी कूट रचित दस्तावेज बना कर शासन को गुमराह कर फरार हो गई थी। बिलासपुर से कोरबा की ओर भागने के दौरान कोनी के पास राजनांदगांव पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
CG Fraud: मिली जानकारी के अनुसार सहायक संचालक मछली पालन विभाग राजनांदगांव ने 4 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि मछली पालन विभाग राजनांदगांव में तत्कालीन मछली पालन विभाग की सहायक संचालक गीतांजलि गजभिये ने कूटरचित दस्तावेज के आधार योजना के तहत आई राशि का दुरुपियोग किया है। जांच में गीतांजलि द्वारा केज कल्चर मछली पालन के लिए शासन से आए 2 करोड़ 16 लाख रुपए को हितग्राहियों के कूटरचित दस्तावेज के आधार पर प्रशासन को गुमराह करते राशि का दुरुपयोग करना पाया गया।
शिकायत पर जांच कर रही टीम के सदस्य संजय बरेठ अपनी टीम के साथ बिलासपुर पहुंचे। कॉल लोकेशन के आधार पर टीम ने महामाया चौक कोनी रोड पर अधिकारी गीतांजली गजभिये (47) निवासी बख्तावर चाल तुलसीपुर राजनांदगांव को गिरफ्तार लिया। महिला अधिकारी को पुलिस न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Updated on:
28 Jul 2024 02:06 pm
Published on:
28 Jul 2024 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
