24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोनी सुरक्षा योजना की शुरुआत कब हुई? महिला पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे ऐसे सवाल

CG Vyapam exam : परीक्षा में पूछा गया कि छत्तीसगढ़ राज्य में "मुख्यमंत्री सुपोषण योजना की शुरुआत कब हुई?

2 min read
Google source verification
mahila.jpg

बिलासपुर. CG Vyapam exam : महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा व्यापम ने आयोजित की। परीक्षा में पूछा गया कि छत्तीसगढ़ राज्य में "मुख्यमंत्री सुपोषण योजना की शुरुआत कब हुई?, वर्तमान में भारत में कौन सी पंचवर्षीय योजना चल रही है? 1857 के विद्रोह के समय मुगल शासक कौन थे? इंटरनेट के आविष्कार का श्रेय किसे दिया जाता है? छत्तीसगढ़ में सतनाम पंथ के संस्थापक (cg Mahila paryavekshak bharti 2023) कौन थे?

सड़कों पर लगा जाम, लोग होते रहे परेशान

CG Vyapam exam : महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा में अधिक संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा खत्म होने के बाद नेहरू चौक के पहले जाम लग गया। जाम लगने से कुछ देर तक लोग खासा परेशान रहे। इधर लोगों को कहना था कि परीक्षा के लिए अलग से यातायात को व्यवस्था बनानी थी ताकि किसी प्रकार की समस्या न हो, लेकिन किसी तरह की कोई प्लानिंग पहले से नहीं की गई।

CG Vyapam exam : रविवार को व्यापम ने दो पालियों मे परीक्षा आयोजित की। पहली पाली 10 से 12.15 बजे तक महिला बाल विकास विभाग की सीधी भर्ती के लिए परीक्षा 90 केंद्रों में ली गई थी। वहीं कुल 34076 में से 27822 उपस्थित और 6254 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली 2 से 4.15 बजे तक परीसीमित की परीक्षा 7 केंद्रों में आयोजित की गई, जिसमें कुल 2646 अभ्यर्थी में से 1633 उपस्थित व 1023 अऩुपस्थित रहे।

वहीं परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी दोनों पालियों में अनुपस्थित रहे हैं। अभ्यर्थी सीमा कुमारी ने बताया कि परीक्षा में प्रश्न घुमा-फिरा के नहीं पूछे गए थे। सीधे-सीधे पूछे गए थे, इस वजह से प्रश्न सरल लगे और आसानी से प्रश्नों को हल कर लिया गया। वहीं सीमा ने बताया कि प्रश्न मॉडरेट पूछे गए थे। हिंदी और अंग्रेजी के प्रश्न भी एवरेज थे। इस कारण प्रश्नों को हल करने में समस्या नहीं हुई है। समय रहते प्रश्नों को हल कर लिया गया। साथ ही बताया कि बेरोजगारी भत्ता और इतिहास से जुड़े भी प्रश्न काफी सरल आए थे।

परीक्षा के बाद अभ्यर्थी करते रहे चर्चा

परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे खिले रहे। बाहर में खड़े होकर अपने प्रश्नों के उत्तर को एक दूसरे से पूछकर मिलान करते रहे हैं। साथ ही अपने-अपने सेट के पेपर वाले अभ्यर्थी एक साथ होकर हल किए गए प्रश्नों के आधार पर नंबर का आंकलन किया।


परीक्षा में पूछे ऐसे सवाल

- नोनी सुरक्षा योजना की शुरुआत कब हुई?

- राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-5 के अनुसार छग में कुपोषण की दर क्या है?

- किस जिले में स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या अधितकम कितनी है?

- छग राज्य की मुख्यमंत्री कन्य विवाह में व्यय का मापदंड क्या है?

- छत्तीसगढ़ के कितने जिलों में वन स्टॉप सेंटर संचालित हैं?

- मिशन शक्ति के संबंध में जानकारी?

- किस पोषक तत्व की कमी से एनीमिया होता है?

- भारत में लौहपुरुष के नाम से प्रसिद्ध है?

- महानदी का उद्गम स्थल कहां है?