बिलासपुर

CG News: मांगलिक कार्यों के लिए शुरू हुई भवनों, बैंड-बाजों की बुकिंग

CG News: त्योहारों के साथ-साथ अब शादियों के सीजन की भी शुरुआत होने वाली है।

2 min read
CG News: मांगलिक कार्यों के लिए शुरू हुई भवनों, बैंड-बाजों की बुकिंग

बिलासपुर। CG News: त्योहारों के साथ-साथ अब शादियों के सीजन की भी शुरुआत होने वाली है। आगामी 23 नवंबर से मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। इस मद्देनजर अभी से जोरशोर से फोटोग्राफी, कैटरिंग, बैंड-बाजा व शादी भवन की बुकिंग शुुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें:

आचार्य गोविंद दुबे के अनुसार नवंबर और दिसंबर में विवाह के लिए कुल 14 शुभ मुहूर्त हैं। ऐसे में शादियों में होने वाली खरीदारी के मद्देनजर बाजार सज चुका है। शहरवासी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग बड़ी संख्या में खरीदी के लिए पहुंचने लगे हैं। इधर वर-वधु के परिजनों में शादी भवन के साथ ही बैंडबाजा, फोटोग्राफी, कैटरिंग के लिए होड़ मच गई है। शहर में दो दिन के शादी समारोह के लिए ढाई लाख से 4 लाख रुपए तक चार्ज किए जा रहे हैं। भवन मालिकों का कहना है कि इन दिनों भवन बुकिंग के लिए हर दिन लगभग दस परिवारों की क्वेरीज आ रही है।

शादियों में सबसे प्रमुख आकर्षण का केंद्र परोसा जाने वाले व्यंजन होता है। लिहाजा इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि बारातियों का स्वागत यादगार बन जाए। शहर के केटरर्स का कहना है कि शादियों का सीजन नजदीक आते ही लोग खाने के मेनू और उनमें आने वाले खर्च के बारे में पूछने पहुंचने लगे हैं। अब शहरवासी शादियों के लिए पारंपरिक भोजन के इतर वाइट सौसे पास्ता, पिज्जा जैसे वेस्टर्न आइटम्स की भी डिमांड करते हैं।

यह भी पढ़ें:

क्रिएटिव फोटोग्राफर की बढ़ी डिमांड

शादियों में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी अपनी विशेष जगह बना चुका है। फोटोग्राफर प्रकाश कौशिक बताते हैं कि शादियों से पहले ही फोटोग्राफी के लिए पूछपरख शुरू हो गई है। ग्राहक हमसे हमारे पुराने कामों का सैंपल मांग रहे हैं। सोशल मीडिया के जमाने में कॅपल्स वेडिंग इंस्टा रील्स की मांग कर रहे हैं। वहीं सिनेमेटोग्राफी और सिनेमैटिक्स वीडियोज की डिमांड बढ़ी है। शादियों में फोटोग्राफी पर शहरवासी लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

डिजाइनर टेंट की मांग

शहर में अपना टेंट हाउस चलने वाले नवीन शास्त्री बताते हैं कि हर कोई अपनी शादी में यूनिक डेकोरेशन चाहता है। इसके चलते शादियों में म्यूजिकल फाउंटेन, मैस्कॉट और फूलों के साथ-साथ पौधों से डेकोरेशन की डिमांड देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया कि अपने पसंदीदा डेकोरेशन के लिए शहरवासी लाखों खर्चने को तैयार हैं।

Updated on:
02 Nov 2023 03:36 pm
Published on:
02 Nov 2023 03:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर