
CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध शराब भट्ठी चलाने वालों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। अवैध भट्ठी को ढहा दिया है। इसी तरह की अन्य अवैध शराब निर्माण और बेचने वालों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। शहर से कुछ ही दूरी पर ग्राम घुटकू में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाई जा रही थी। सरकारी जमीन पर कब्जा कर वहां मकान बनाकर अंदर शराब बनाने का सेटअप लगाया गया था।
जिला प्रशासन को जानकारी होने पर कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर सोमवार को पुलिस, आबकारी और राजस्व विभाग की टीम पहुंची। बुलडोजर की मदद से अवैध रूप से शराब निर्माण करने कोचिया के अवैध मकान को धराशायी कर दिया गया।
दरअसल शराब कोचिया केदार लोनिया तीन-चार साल पहले गांव के सार्वजनिक उपयोग की जमीन पर कब्जा कर पक्का मकान बना लिया था। इस मकान का उपयोग वह अवैध शराब निर्माण में करता था। इस अवैध शराब को आस-पास के गांवों में बेचा जा रहा था। इस जगह पर अवैध रूप से लोगों को बिठाकर भी शराब पिलाई जा रही थी।
तहसीलदार श्रद्धा सिंह के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस की टीम ने गांव पहुंचकर अवैध कब्जे को बुलडोजर से ढहा दिया। केदार लोनिया के विरुद्ध आबकारी एक्ट सहित 4 अपराध दर्ज हैं। इस सिलसिले में वह जेल में बंद है। इसके अलावा भी गांव में आधा दर्जन और कोचिया चिन्हित किए हैं। उनके विरूद्ध भी अगले दिनों में कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में कोनी टीआई नवीन देवांगन,राजस्व निरीक्षक होमेश्वर प्रताप सिंह, पटवारी सूर्य प्रकाश शुक्ला, अमित तिर्की, कोटवार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।
एसपी रजनेश सिंह ने कहा की अवैध शराब निर्माण, बिक्री और परिवहन में लिप्त अपराधियों की अवैध संपत्तियों को जब्त किया जाएगा और अवैध इमारतों को ध्वस्त करने की सिफारिश की जाएगी। जनता से अपील की गई है कि वे अवैध शराब कारोबार से संबंधित किसी भी गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें।
Updated on:
04 Mar 2025 12:49 pm
Published on:
04 Mar 2025 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
