28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: मेयर प्रत्याशी प्रमोद नायक को बड़ी राहत, भितरघात के आरोपों से मिली क्लीन चिट, जांच में सामने आई ये बात

Bilaspur News: कांग्रेस ने निगम चुनाव में महापौर प्रत्याशी रहे प्रमोद नायक को भितरघात के आरोपों से क्लीन चिट दे दी है। नायक के विरुद्ध तखतपुर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य की शिकायत पर जिला कांग्रेस कमेटी ने जांच की थी।

2 min read
Google source verification
CG News: मेयर प्रत्याशी प्रमोद नायक को बड़ी राहत, भितरघात के आरोपों से मिली क्लीन चिट, जांच में सामने आई ये बात

CG News: कांग्रेस ने निगम चुनाव में महापौर प्रत्याशी रहे प्रमोद नायक को भितरघात के आरोपों से क्लीन चिट दे दी है। नायक के विरुद्ध तखतपुर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य की शिकायत पर जिला कांग्रेस कमेटी ने जांच की थी।

नव निर्वाचित क्षेत्र क्रमांक 07 तखतपुर के जिला पंचायत सदस्य शिवेन्द्र प्रताप कौशिक ने शिकायत की थी। यहां से आवेदनकर्ताओं में दो बार के जिलापंचायत सदस्य एवं सभापति जितेन्द्र पाण्डेय और शिवेन्द्र प्रताप कौशिक थे। बिलासपुर जिला पंचायत के 17 सदस्य पदों पर पार्टी ने अधिकृत प्रत्याशियों की जो घोषणा की थी, उसमें क्षेत्र क्रमांक 07 को मुक्त रखा गया था। इस पर जितेन्द्र पाण्डेय ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया गया था।8 फरवरी को कांग्रेस ने शिवेन्द्र प्रताप कौशिक को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था।

पारिवारिक कार्यक्रममें गए थे नायक

पीसीसी और वरिष्ठ नेताओं को भेजी रिपोर्ट में कमेटी ने कहा है कि महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक पारिवारिक मुलाकात के लिए शिवबालक कौशिक (जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस) के घर ग्राम ढनढन पहुंचे। वहां शिवबालक कौशिक के पड़ोसी एवं प्रमोद नायक के पुराने परिचित जगमोहन कौशिक (जग्गू) ने उन्हे अपने घर चाय पीने के लिए आमंत्रित किया। जगमोहन के घर चाय पीकर नायक रवाना हो गए। इसको लेकर प्रत्याशी को गलतफहमी हो गई थी।

यह भी पढ़े: CG Budget Session: 46 प्रतिशत बढ़ा जनजातीय बजट, छत्तीसगढ़ को होगा बड़ा लाभ, जानिए केंद्रीय बजट में क्या है प्रावधान?

जांच में आरोप पाए गए गलत

27 फरवरी को जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी, पूर्व सभापति जिला पंचायत जितेन्द्र पाण्डेय एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश कौशिक ने ग्राम ढनढन पहुंच कर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शिवबालक कौशिक से व्यक्तिगत मुलाकात की और गाँव के अन्य लोगों से बातचीत कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई। इसमें पाया गया कि शिकायतकर्ता शिवेन्द्र प्रताप कौशिक को तृतीय स्थान मिलने की वजह से गलतफहमी एवं भ्रम हो गया था।