8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: स्कूलों में घटिया मध्याह्न भोजन, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान… एक सप्ताह में मांगा जवाब

CG News: बिलासपुर जिले में स्कूलों में बच्चों को मध्याह्न भोजन में घटिया क्वालिटी का भोजन दिए जाने पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है।

2 min read
Google source verification
cg school

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्कूलों में बच्चों को मध्याह्न भोजन में घटिया क्वालिटी का भोजन दिए जाने पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। गुरुवार को सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने जिला शिक्षा अधिकारी को इस मुद्दे पर निजी शपथपत्र में जवाब देने के निर्देश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को रखी गई है।

CG News: शहर और जिले के स्कूलों में मध्याह्न भोजन में दिए जाने वाले चावल-दाल, सब्जी की क्वालिटी बहुत खराब होने की शिकायत आ रही है। अधिकांश बच्चों ने सेंट्रल किचन का मध्यान्ह भोजन करना बंद कर दिया है। कुछ जगहों पर तो इसे जानवरों को खिलाया जा रहा है। कोर्ट ने इस संबन्ध में मीडिया की खबरों पर संज्ञान लिया। कोर्ट ने कहा कि दोपहर में बच्चों को स्कूल में खाना देने की केन्द्र और राज्य सरकार की मदद से चलने वाली यह योजना शहरी क्षेत्र में दम तोड़ रही है।

यह भी पढ़ें: CG News: 50 की जगह अब जोड़ने होंगे 60 लाख सदस्य, जेपी नड्डा ने दिया टारगेट…

CG News: शहर के 120 स्कूलों में सेंट्रल किचन से आने वाला भोजन खराब क्वालिटी का

शहरी इलाके के करीब एक सौ बीस शासकीय और मान्यता प्राप्त प्रायमरी और मिडिल स्कूलों को मध्याह्न भोजन आपूर्ति करने की जिम्मेदारी सेंट्रल किचन को सौंपी गई है। उसका ठेका नगर निगम द्वारा किया गया है, वहीं एमडीएम की राशि का भुगतान बीईओ बिल्हा द्वारा किया जाता है।

सेंट्रल किचन को माह में लाखों रुपए का पेमेंट हो रहा है। इसके बाद भी स्कूली बच्चों को परोसी जाने वाले खाने की क्वालिटी बहुत खराब है। पहले सेंट्रल किचन से बच्चों के लिये अच्छा खाना आता था। शिक्षा अधिकारियों ने जबसे इस पर ध्यान देना बंद किया तब से घटिया किस्म का खाना बच्चों को दिया जा रहा है।

बच्चे नहीं खा रहे तो मवेशियों कोखिलाया जा रहा

क्वालिटी खराब होने से बच्चे खाने से इंकार कर रहे हैं। इसलिए स्कूल के रसोईए इसे मवेशियों को खिला रहे हैं। इसी वजह से शहर के अधिकांश स्कूलों में मध्याह्न भोजन के समय जानवरों की भीड़ लगी रहती है, कुछ जगह तो स्कूल के बाहर खाना खुले में भी फेंका जा रहा है।