
CG Nikay Chunav 2025: शहर की नगर निगम व्यवस्था अब कलेक्टर के अधीन होगी। राज्य सरकार ने निर्णय लेते हुए बिलासपुर नगर निगम के लिए प्रशासक के रूप में कलेक्टर अवनीश शरण को नियुक्त कर दिया है। अब महापौर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद कलेक्टर के नेतृत्व में निगम प्रशासन का संचालन किया जाएगा, जिससे महापौर पद के चुनाव और निगम से जुड़ी अन्य कार्यवाहियों को किया जाएगा।
इधर राज्य शासन ने निकाय चुनाव के लिए महापौर पद के आरक्षण का ऐलान 7 जनवरी को किया जाएगा। हालांकि निकाय चुनाव की तारीख अभी तक तय नहीं हो पाई है, और इसे लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं।
इस बीच, निगम और पंचायत चुनाव के साथ छात्रों के परीक्षा कार्यक्रम में टकराव की संभावना जताई जा रही है। शिक्षा विभाग को इस बात का डर है कि यदि चुनाव की तारीख घोषित होती है और वह छात्रों की परीक्षा तिथियों से मेल खाती है, तो यह छात्रों के लिए बड़ा व्यवधान बन सकता है।
CG Nikay Chunav 2025: शिक्षा विभाग के अधिकारियों की माने तो निगम और पंचायत चुनाव के दौरान जिले के 1500 से अधिक सरकारी स्कूलों को मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक मतदान हो सके और वोटिंग प्रक्रिया को आसान बनाया जा सके।
ऐसे में, चुनाव की ड्यूटी के लिए सभी स्कूलों के शिक्षकों को तैनात किया जाएगा। शिक्षकों की ड्यूटी में उन्हें मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया के संचालन में सहयोग देने का जिम्मा सौंपा जाएगा। इसके लिए अभी से ही शिक्षकों के नाम निर्वाचन विभाग को भेजा जा रहा है।
Updated on:
05 Jan 2025 05:39 pm
Published on:
05 Jan 2025 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
