11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Online Shopping: ऑनलाइन खरीदारी में बरतें सावधानी, हो सकते हैं ट्रेडिंग फ्रॉड का शिकार, इन बातों का रखें ध्यान

CG Online Shopping: बिलासपुर जिले में त्योहारी सीजन में खरीदी जोरों पर है। इस बीच ऑनलाइन सर्चिंग के दौरान सावधान रहें। आप ट्रेंडिंग फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
online_shopping

CG Online Shopping: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में त्योहारी सीजन में खरीदी जोरों पर है। इस बीच ऑनलाइन सर्चिंग के दौरान सावधान रहें। आप ट्रेंडिंग फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। मनमोहक ऑफर नजर आने पर खरीदी तो की लेकिन सामान की डिलीवरी नहीं हुई। इनके पीछे साइबर फ्रॉड से जुड़े लोग हैं।

यह भी पढ़ें: CG Online Scam: ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड कराकर शिक्षक से ऑनलाइन ठगी..

CG Online Shopping: ये ऑफर बने परेशानी

CG Online Shopping: ऑफर की जांच में कमी के कारण भी दिक्कत आई है। सरकंडा निवासी विनोद खत्री ने एसी खरीदा लेकिन दो माह उपयोग नहीं कर पाए। इंस्टालेशन के दौरान परेशानी हुई। सुधार के लिए कई बार शिकायत के वावजूद तकनीशियन समय पर नहीं पहुंचे।

कुछ कंपनियां पहले प्रोडक्ट की कीमतें बढ़ा देती हैं, फिर उन पर ज्यादा डिस्काउंट ऑफर करती हैं। ज्यादा डिस्काउंट के चक्कर में ज्यादा खरीदारी कर लेते हैं, बाद में पता चलता है कि दूसरी जगह उस प्रोडक्ट की कीमत उससे कम है। इसलिए डिस्काउंट की जगह क्वालिटी पर फोकस करें।

छुपी हुई फीस

शिपिंग फीस, हैंडलिंग फीस, डिलीवरी चार्ज, कन्वेनिएंस फीस, पेमेंट प्रोसेसिंग फीस छुपी हुई फीस के उदाहरण है। त्योहारी सीजन में खरीदारी करते वक्त ऐसी फीस का ध्यान रखना जरूरी है। जल्दबाजी में ग्राहक खरीदारी करते हैं, बाद में उन्हें पता चलता है कि उन्हें कुछ ऐसी फीस चुकानी है, जिसके बारे में उन्हें पहले पता नहीं था।

इन बातों का रखें ध्यान

भरोसेमंद साइट्स व दुकानों से करें खरीदी

अगर ऑफर हैं तो पहले वैल्यूशन करें फिर करें आर्डर

प्रोडक्ट की शर्तों को समझ कर खरीदारी करें

ऑनलाइन पेमेंट में जागरूक रहें।