7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Patwari Suspended: रिश्वतखोर पटवारी निलंबित, किसान ने 30 हजार रुपए देते हुए बना लिया था VIDEO…

Bilaspur Patwari suspended : बिलासपुर जिले की रतनपुर तहसील के पटवारी अनिकेत साव को रिश्वत लेते हुए वायरल वीडियो के आधार पर निलंबित कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification
Patwari Suspended: बड़ी कार्रवाई! इस लापरवाही के चलते पटवारी पर गिरी निलंबन की गाज, आदेश जारी

CG Patwari Suspended: पटवारी ने जमीन का रिकाड ऑनलाइन दर्ज करने और ऋण पुस्तिका जारी करने के एवज में एक किसान से 60 हजार रुपए की डिमांड की थी। पहली किस्त के रूप में 30 हजार रुपए देते हुए किसान ने चुपके से वीडियो बना लिया। रुपए मिलने के बाद भी काम न होने पर पीड़ित ने न सिर्फ उस वीडियो को वायरल कर दिया, बल्कि पूरे सबूत के साथ इसक शिकायत एसडीएम से की थी।

इस पर एसडीएम ने तत्काल जांच की औ आरोपी पटवारी को निलंबित कर दिया है। रतनपुर के ग्राम पचरा निवास केवलदास मानिकपुरी (49) पित दुलम दास मानिकपुरी की पटवार हल्का नंबर-2 राजस्व निरीक्षक मंडल चपोरा में पट्टे की जमीन है। इस भूमि का पट्टा उसे साल 1984-85 में दिय गया था। इस पट्टे की भूमि को पटवारी हल्का नंबर दो के पटवारी अनिकेन साव ने ऑनलाइन रिकार्ड दर्ज करन और पुस्तिका बनाने के लिए किसान से 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी

CG Patwari Suspended: ब्याज में कर्ज लेकर दिया था रिश्वत

किसान केवल दास ने एसडीएम को बताया था कि पटवारी ने जब उससे रिश्वत की मांग की, तब उसके पास पैसे नहीं थे। जिस पर उसने ब्याज में कर्ज लेकर पटवारी को दिया। जिसका अभी भी वो ब्याज दे रहा है। दोषी पटवारी के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही उससे पैसे वापस दिलाने की मांग भी की है।

यह भी पढ़े: Kawardha News: महिला पंचों की बजाय उनके पतियों को शपथ दिलाना पड़ा भारी, पंचायत सचिव निलंबित...

काम न होने पर किया वीडियो वायरल

किसान और पटवारी के बीच बात यह तय हुई थी कि रिश्वत की 50 प्रतिशत राशि काम से पहले और फिर बाकी रकम काम पूरा होने के बाद दिया जाएगा। इस पर किसान ने 30 हजार रुपए दे दिए थे। इसके बाद भी जब उसका काम नहीं हुआ तो परेशान किसान ने वीडियो वायरल कर दिया।

पटवारी ने नोटिस का नहीं दिया था जवाब

किसान की शिकायत और वीडिय वायरल होने के बाद कोटा के एसडीएम और प्रशिक्षु आईएएस तन्मय खन्ना ने पटवारी अनिकेत साव को नोटिस जारी किया। पटवारी ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया इस पर गुरुवार को एसडीएम ने उस सस्पेंड कर दिया है।