
CG School Open: स्कूलों में लंबे समय से अनुपस्थित 5 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं जिला शिक्षा कार्यालय से इतर नियोक्ता वाले 11 शिक्षकों के विरूद्ध सेवा समाप्ति की अनुशंसा की गई है। नौ शिक्षकों के विरूद्ध विभागीय जांच भी की जाएगी। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्तगी के आदेश जारी किए हैं। वहीं अन्य नियोक्ता वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गई है।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने अपने कर्तव्य से अनुपस्थित सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आदेश पर अमल करते हुए अकेले शिक्षा विभाग में लंबे समय से अनुपस्थित 25 शिक्षक और कर्मचारियों की पहचान कर कार्रवाई की गई। जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने बताया कि तीन वर्ष से ज्यादा समय से अनुपस्थित शिक्षकों की सेवा समाप्ति एवं तीन साल से कम अवधि वालों के विरुद्ध विभागीय जांच की कार्रवाई की जा रही है।
अल्का महतो, व्यायाता फरहदा, हरीराम पटेल, व्यायाता, भटचौरा, रेणुका राय, शिक्षक, माध्यमिक शाला मटियारी, दिव्यनारायण रात्रे शिक्षक एलबी जुनवानी, शारदा सिंह, व्यायाता, मोढ़े, बत्तीलाल मीना, शिक्षक पंचायत बिल्लीबंद, नलिनी अग्रवाल शिक्षक पंचायत, दर्रीघाट, अंकिता सिंह, सहायक शिक्षक पंचायत सेंदरी, रितु लोधी, सहायक शिक्षक पंचायत, फोकटपारा बिल्हा, कृष्ण शरण तिवारी, सहायक शिक्षक पंचायत, गोदईया, प्रेमलता पाण्डेय, सहायक शिक्षक पंचायत,सोनसाय नवागांव कोटा और राकेश पाण्डेय सहायक शिक्षक पंचायत मनवा शामिल हैं।
यशवंत साहू सहायक शिक्षक एलबी डण्डासागर कोटा, मदनलाल श्यामले सहायक शिक्षक एलबी कुआंजति, शशिकांत यादव भृत्य सीस विकासखण्ड कोटा, राकेश मिश्रा सहायक शिक्षक एलबी बेलसरा एवं अमन गिरी भृत्य लावर शामिल हैं। इसी प्रकार शिव कुमार व्यायाता एलबी हाई स्कूल बछालीखुर्द कोटा, श्याम सुंदर तिवारी शिक्षक सीपत, केकती कौशिक शिक्षक एलबी महमंद, अंकिता सिंह सहायक शिक्षक सेंदरी शामिल हैं।
Published on:
27 Jun 2024 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
