22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें…रेलवे ने इस रूट की 110 ट्रेनों को किया कैंसिल, फटाफट यहां चेक करें सूची

CG Train Alert: रेलवे मंत्रालय ने 18 नम्बर से 1 दिसम्बर तक अलग -अलग 8 आदेश जारी कर जोन से चलने व गुजरने वाली 110 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

3 min read
Google source verification
CG Train Alert: Railways canceled 110 trains, see list

रेलवे ने इस रूट की 110 ट्रेनों को किया कैंसिल

बिलासपुर। CG Train Alert: रेलवे मंत्रालय ने 18 नम्बर से 1 दिसम्बर तक अलग -अलग 8 आदेश जारी कर जोन से चलने व गुजरने वाली 110 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। बीच रास्ते में समाप्त होने वाली गाड़ियो को अगर जोड़ा जाए तो इन रद्द ट्रेनों की संख्या 150 के आस-पास पहुंच जाएगी।

रेलवे मंत्रालय ने अघोसंरचना के नाम पर 1 दिसम्बर को नया आदेश जारी कर 5 और ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ट्रेनों के रद्द होने से छत्तीसगढ़ के यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और भविष्य में यह परेशानी फरवरी माह तक जारी रहने वाली है। अलग- अलग आदेश में रेलवे मंत्रालय ने अघोसंरचना विकास के नाम पर एक्सप्रेस से लेकर पैसेंजर व मेमू को रद्द यात्रियों की परेशानियों को कई गुना बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़े: मुख्य वार्षिक परीक्षा के लिए 4 से ऑनलाइन आवेदन भरना होगा फॉर्म... विद्यार्थियों के लिए जारी हुआ खास अपडेट

एकादशी के बाद छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में वैवाहिक व अन्य मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो चुकी है। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने लोगों ने महीनों पहले से ही रिजर्वेशन करवाना शुरू कर दिया था। वैवाहिक सीजन के दौरान रेलवे मंत्रालय का प्रमुख ट्रेनों को रद्द करने का आदेश लोगों को सकते में डाल रहा है। प्रमुख ट्रेनों के रद्द होने से उस रूट पर चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों का दबाव वैसी ही बढ़ा हुआ था। अब रेलवे मंत्रालय के एक नए आदेश जिसमें 5 प्रमुख ट्रेनों का परिचालन रद्द करने के फरमान ने यात्रियों की परेशानी और बढ़ाने का काम किया है।

रेलवे मंत्रालय के जारी नए आदेश में बताया गया है कि पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मण्डल के बुदनी-बरखेड़ा सेक्सशन के बीच चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य व तीसरी लाइन विस्तार कार्य को जल्द पूरा करने के लिए निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस, कोरबा अमृतसर सहित 5 ट्रेनों को 6 से 10 दिसम्बर के बीच रद्द कर दिया है। बुदनी-बरखेड़ा के बीच चल रहे कार्य के चलते 4 एक्सप्रेस पहले ही रद्द हैं।

यह भी पढ़े: CG Election result 2023: कैसी होगी मतगणना ? विधानसभा क्षेत्र में तय की गई यह व्यवस्था, देखिए

6 से 10 दिसम्बर के बीच रद्द रहेंगी ये ट्रेन

- 12409 / 12410 रायगढ़ निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस
- 18237 / 18238 अमृतसर-कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
- 08210 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल

गोंडवाना: 22 जनवरी से 7 फरवरी तक रद्द

आगरा रेल मंडल के मथुरा यार्ड अधोसंरचना विकास कार्य की वजह से रेलवे मंत्रालय ने 23 नवंबर को आदेश जारी किया था। जारी आदेश में रेलवे ने 22, 23, 24, 25, 27, 29, 30, 31 जनवरी व 1, 3, 5 फरवरी को 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द कर दिया है। रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोड़वाना एक्सप्रेस 24, 25, 26, 27, 29 31 जनवरी व 1, 2, 3, 5 व 7 फरवरी तक रदद है। मुथरा सेक्शन में चल रहे कार्य की वजह से 21 जनवरी से 6 फरवरी के बीच 18237/18238 अमृतसर-कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द है।

यह भी पढ़े: छत ढलाई के वक्त मजदुर की ऐसी दर्दनाक मौत हुई, मकान मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज...

दिसंबर-जनवरी के बीच 100 ट्रेनें रद्द

रेलवे मंत्रालय हर दिन किसी न किसी मंडल व रेलवे जोन में तीसरी लाइन विस्तार के अलावा अघोसंरचना विकास, इंटर लॉकिंग कार्य का हवाला देकर ट्रेनों को रद्द करने का रोजाना नया फरमान जारी कर रहा है। 18 नवंबर से 1 दिसंबर तक जारी विभिन्न आदेशों के माध्यम से एसईसीआर से चलने व गुजरने वाली लगभग 110 ट्रेनें (इनमें 94 एक्सप्रेस व 16 पैसेंजर, मेमू शामिल हैं) 25 नवम्बर से 6 फरवरी के बीच अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी।

पश्चिम रेल मंडल में काम का असर कोरबा बिलासपुर स्पेशल रद्द...

रेलवे मंत्रालय के जारी आदेश के अनुसार पश्चिम रेल मंडल के बुदनी-बरखेड़ा सेक्शन के बीच चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग का असर, बिलासपुर-कोरबा के बीच चलने वाली 08210 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल पर भी पड़ा है। इसका कारण है कि बिलासपुर से यह ट्रेन पैसेंजर बनकर कोरबा तक चलती है, लेकिन जब कोरबा से छूटती है तो यह कोरबा अमृतसर एक्सप्रेस में बदल जाती है।

शादी के सीजन बढ़ेगी परेशानी...

अघोसंरचना विकास का हवाला देकर रेलवे मंत्रालय ने चुनाव से पहले जिन ट्रेनों को बंद कर दिया था, विधानसभा चुनाव होने के बाद रेलवे मंत्रालय ने पुरानी बंद ट्रेनों के अलावा रूट पर चलने वाली अन्य ट्रेनों को भी रद्द करने की घोषणा कर दी। वैवाहिक सीजन में लगातार प्रमुख ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की परेशानी काफी बढऩे वाली है।

यह भी पढ़े: भिलाई आईआईटी ने 12 एमओयू पर किए हस्ताक्षर, अब मिलेगी यह खास सुविधाएं, फटाफट देखिए Details