
CG Train Cancelled: रेल विकास का काम कई सेक्शनों में कराने के लिए छह से सात दिनों का ब्लॉक लिया जा रहा है। इस बार दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला- बन्डामुन्डा स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए तो पूर्वी तटीय रेलवे के पार्वतीपुरम में तीसरी लाइन का निर्माण हो रहा है। इन दोनों ब्लॉक से कई ट्रेनें रिशेड्यूल की गईं । चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला - बन्डामुन्डा स्टेशन में 26 अप्रैल तक ब्लॉक रहेगा।
ट्रेन नंबर 22867/22868 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में 02 एसी-3 कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। अब इस ट्रेन में दो अतिरिक्त कोच जुड़ जाने से 19 एसी-3 कोच हो जाएंगे।
24 अप्रैल को हटिया से ट्रेन नंबर 08185 हटिया दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी।
25 अप्रैल को दुर्ग से ट्रेन नंबर 08186 दुर्ग हटिया स्पेशल रद्द रहेगी।
24 से 26 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 18113/18114 बिलासपुर-टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
25 एवं 26 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
24 अप्रैल को ट्रेन नंबर 12261 सीएसटीएम हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस को 3 घंटे रीशेड्यूल किया गया है।
Published on:
24 Apr 2025 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
