
बैन खुलते ही ट्रांसफर की जुगत में जुटे कर्मचारी (Photo source- Patrika)
CG Transfer Policy: लंबे समय से जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में अटैचमेंट (प्रभार) पर काम कर रहे कर्मचारियों की नींद अब तबादला बैन खुलने की सुगबुगाहट के साथ उड़ गई है। शासन ने अटैचमेंट ख़त्म कर दिया है। जिले के लगभग हर बड़े कार्यालय में 10 से 15 कर्मचारी ऐसे हैं जो अपने मूल पदस्थापन स्थान से अलग, किसी और विभाग या कार्यालय में वर्षों से अटैचमेंट पर काम कर रहे हैं।
अब जबकि 14 से 25 जून के बीच तबादला प्रक्रिया की संभावना है, ये कर्मचारी अपनी मनपसंद जगहों पर नियमित ट्रांसफर कराने की जुगत में लग गए हैं। कई कर्मचारी ऐसे हैं जो पिछले 5 से 10 वर्षों से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं, जबकि वर्तमान पदस्थापन वाले कार्यालयों में पद रिक्त हैं।
अब ये कर्मचारी उन्हीं खाली पदों का हवाला देकर अपने ट्रांसफर की फाइल आगे बढ़वा रहे हैं। दूसरी ओर कुछ ऐसे भी कर्मचारी हैं जिनका अटैचमेंट अस्थायी तौर पर हुआ था, लेकिन समय के साथ यह स्थायी रूप ले चुका है।
CG Transfer Policy: प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो इस बार तबादला प्रक्रिया के दौरान ऐसे कर्मचारियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जो वर्षों से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं। जिला कार्यालय से लेकर ब्लॉक और तहसील स्तर तक ऐसे कर्मचारियों की सूची तैयार की जा रही है। आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ऐसे में अब कर्मचारी अपना तबादला कराने के लिए आवेदन बनाने में जुटे हुए हैं।
Published on:
06 Jun 2025 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
