7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CGPSC SCAM: हाईकोर्ट की शरण में उद्योगपति गोयल, तबीयत खराब होने और इलाज कराने के लिए मांगी बेल… जानें HC ने क्या कहा?

CGPSC SCAM: छत्तीसगढ़ में CG-PSC घोटाले में जेल में बदं उद्योगपति श्रवण गोयल ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी लगाई है। उन्होंने अपनी तबीयत खराब होने और इलाज कराने के लिए बेल देने की मांग की है।

less than 1 minute read
Google source verification
CGPSC SCAM: हाईकोर्ट की शरण में उद्योगपति गोयल, तबीयत खराब होने और इलाज कराने के लिए मांगी बेल… जानें HC ने क्या कहा?

CGPSC SCAM: सीजीपीएससी भर्ती फर्जीवाड़े पर जेल में बंद उद्योगपति श्रवण गोयल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर जमानत की मांग की है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने सीबीआई को जवाब देने के निर्देश देते हुए दो सप्ताह बाद अगली सुनवाई तय की है।

उल्लेखनीय है कि सीजीपीएससी 2021 की भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़ेे के आरोप में सीबीआई ने श्रवण गोयल को गिरफ्तार किया है। गोयल जेल में बंद है। उसकी जमानत याचिका पर जस्टिस बीडी गुरु की सिंगल बेंच में सुनवाई हुई। सीबीआई की ओर से सीनियर एडवोकेट बी गोपाकुमार ने कोर्ट में पक्ष रखा। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि याचिकाकर्ता की तबियत ठीक नहीं है। स्वास्थ्यगत कारणों का हवाला देते हुए अधिवक्ता ने अंतरिम जमानत की मांग की। इस दौरान सीबीआई ने जवाब प्रस्तुत करने के लिए समय की मांग की। कोर्ट ने जवाब प्रस्तुत करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है।

यह भी पढ़े: Bilaspur News: गांजा तस्करी में गिरफ्तार 4 आरक्षकों की 1.5 करोड़ की संपत्ति जब्त, सफेमा कोर्ट से मिली मंजूरी, जानें पूरा मामला

यह है मामला

सीजीपीएससी 2021 की भर्ती में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री व भाजपा नेता ननकीराम कंवर ने अधिवक्ता के माध्यम से जनहित याचिका दायर की थी। याचिका में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के नेताओं व अफसरों के बेटे,बेटियों व रिश्तेदारों को गलत तरीके से सलेक्ट करने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने व सूची को निरस्त करने की मांग की थी। इसी सूची में उद्योगपति श्रवण गोयल की बेटी व दामाद का नाम भी शामिल है।