
बिलासपुर . रेलवे बोर्ड ने 1 नवंबर से कई ट्रेनों का समय परिवर्तन किया है। इसमें एसईसीआर से गुजरने वाली लंबी दूरी की 79 गाडि़यां शामिल हैं। स्पीड बढ़ाने के नाम पर किए गए समय बदलाव में हालांकि 5 से 10 मिनट का फर्क है, जो कि कुछ स्टेशनों पर ही बदला जाएगा। बिलासपुर स्टेशन से गुजरने वाली एेसी 27 गाडि़यां होंगी, जिनके समय में आंशिक परिर्वतन किया गया है। इसके अतिरिक्त एसईसीआर में चलने वाली दो एक्सप्रेस व 10 पैसेंजर ट्रेनों का प्रस्थान से आगमन तक के समय में गति बढ़ाते हुए लगभग 95 मिनट के परिचालन समय की बचत की गई है। इसके अलावा संतरागाछी से दो नई गाडि़यां चलाने का ऐलान किया गया है। हालांकि परिचालन तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है। नई चलने वाली गाडि़यों में संतरागाछी-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस और संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस हैं। इन गाडि़यों का समय भी निर्धारित कर दिया गया है, लेकिन शुरू होने की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। संतरागाछी-पुणे हमसफर एक्स होगी। वहीं संतरागाछी-जबलपुर वर्तमान में स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाई जा रही है।
गाड़ी का नाम स्टेशन पहले का परिवर्तित
समय समय
संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस बिलासपुर 01.25 1.30
भोपाल-दुर्ग, अमरकंट एक्स. बिलासपुर 05.20 5.25
हावड़ा-मुम्बई, एक्सप्रेस बिलासपुर 01.25 01.30
छपरा-दुर्ग, सारनाथ एक्स. बिलासपुर 04.25 04.20
विशाखापट्टनम -अमृतसर, एक्स. बिलासपुर 19.05 19.10
कामाख्या-कुर्ला, एक्स. बिलासपुर 01.25 1.30
हावडा-सिरडी, एक्स. बिलासपुर 01.25 1.30
निजामुदीन-दुर्ग, एक्स. बिलासपुर 04.00 03.45
शालीमार-भुज़, एक्स. बिलासपुर 07.55 08.00
दुर्ग-अजमेर, एक्स. बिलासपुर 19.05 19.10
दुर्ग-जम्मूतवी, एक्स. उसलापुर 12.00 11.55
बिलासपुर-पटना, एक्स. बिलासपुर 20.35 20.30
दुर्ग-राजेन्द्रनगर, साउथ बिहार एक्स. बिलासपुर 10.30 10.25
पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्स बिलासपुर 16.50 16.45
कुर्ला-हावड़ा एक्स. बिलासपुर 17.45 17.40
नांदेड़-संतरागाछी एक्स. बिलासपुर 08.10 08.05
मुंबई-हावड़ा मेल बिलासपुर 18.15 18.10
कुर्ला - हटिया एक्स. बिलासपुर 20.35 20.30
मुंबई -हावड़ा एक्स. बिलासपुर 08.10 08.05
कुर्ला- भुवनेश्वर एक्स. बिलासपुर 20.35 20.30
पोरबंदर-संतरागाछी एक्स बिलासपुर 17.45 17.40
कुर्ला-शालीमार एक्स. बिलासपुर 22.25 22.15
कुर्ला-कमाख्या एक्स. बिलासपुर 08.10 08.05
कुर्ला-पूरी एक्स. बिलासपुर 20.35 20.30
कुर्ला-टाटानगर अंत्योदय एक्स. बिलासपुर 07.35 07.31
शिर्डी-हावड़ा एक्स. बिलासपुर 08.10 08.05
Published on:
25 Oct 2017 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
