
Passengers get disturbed by non-interlocking work in katni
बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो के बीच में डाउन रेल लाइन पर मशीन के द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य दिनांक 20 एवं 21 अक्टूबर, 2018 को किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाडिय़ों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी, जिसकी जानकारी इस प्रकार है।
विलंब से रवाना होने वाली गाडियां: दिनांक 20 अक्टूबर, 2018 को इतवारी से छूटने वाली 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर को इतवारी से 04 घंटे विलंब से रवाना होगी। दिनांक 20 अक्टूबर, 2018 को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस को इतवारी से 01.00 घंटे विलंब से रवाना होगी।
दिनांक 19 अक्टूबर, 2018 को गॉधीधाम से छूटने वाली 12993 गॉधीधाम-पूरी एक्सप्रेस को 03.30 घंटे विलंब से रवाना होगी एवं मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल में 20 अक्टूबर को 03 घंटे 30 मिनट नियंत्रित की जाएगी। दिनांक 19 अक्टूबर, 2018 को अजमेर से छूटने वाली 18422 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस को 03.30 घंटे विलंब से रवाना होगी एवं मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल में 20 अक्टूबर को 03 घंटे 30 मिनट नियत्रित की जाएगी। दिनांक 20 अक्टूबर, 2018 को गोंदिया से छूटने वाली 68712 गोंदिया-डोंगरगढ मेमू 04.30 घंटे विलंब से रवाना होगी। दिनांक 20 अक्टूबर, 2018 को टाटानगर से छूटने वाली 22885 कुर्ला-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस को नागपुर एवं दुर्ग के बीच 30 मिनट नियत्रित की जायेगी।
Published on:
18 Oct 2018 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
