10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लग्जरी कार से हो रहा था ये अवैध काम, जब पुलिस वालों देखा तो… पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

Chhattisgarh Hindi News : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस नशे के कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है।

2 min read
Google source verification
लग्जरी कार से हो रहा था ये अवैध काम, जब पुलिस वालों देखा तो... पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

लग्जरी कार से हो रहा था ये अवैध काम, जब पुलिस वालों देखा तो... पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

पेंड्रा. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस नशे के कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी तारतम्य में थाना पेंड्रा में 125 किलोग्राम अवैध मादक द्रव्य की तस्करी करते अंतरराज्जीय गिरोह का एक सदस्य को पकड़ाया है।

पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बिलासपुर की ओर से पिकअप वाहन सोल्ड तथा एक्सयूवी 300 कार एमपी 65 सी 5077 में अवैध रूप से गांजा का परिवहन कर बिलासपुर के रास्ते राजेंद्रग्राम की ओर जा रहा है।

इस पर एसडीओपी अशोक वाडेगांवकर के निर्देशन में थाना प्रभारी पेंड्रा व सायबर सेल को तत्काल टीम बनाकर कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया। इस पर पुलिस के द्वारा द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी, उसी दौरान कारिआम की तरफ से आ रही उक्त कार व पिकअप को चेक करने रोकने का प्रयास किया गया।

एक्सयूवी कार का चालक तेज गति से चला कर भाग गया। पिकअप का चालक भी तेजी से भाग रहा था, जो लाटा के पास पलट गई। वाहन चालक भी जंगल तरफ भाग गया। वहीं एक व्यक्ति पकड़ाया, जिसने अपना नाम विक्रम सिंह बताया। पूछताछ करने और बताया कि पिकअप चालक विजय सिंह और कार चालक इंद्रपाल तथा उसका साथी भूरा व अन्य तीन व्यक्ति थे, जो उड़ीसा से गांजा लेकर राजेंद्र ग्राम जा रहे थे, जो भाग गए।

पिकअप से कुल 125 किलो मादक द्रव्य गांजा बरामद किया गया नारकोटिक्स एक्ट के तहत की जाने वाली कार्रवाई का पालन करते हुए विधिवत कार्रवाई कर पिकअप को जब्त कर आरोपी 1 विक्रम सिंह परस्ते उर्फ भीमा सिंह परस्ते पिता विजय सिंह परस्ते उम्र 28 साल निवासी देवराहा टोला पिपरहा थाना राजेंद्र ग्राम जिला अनूपपुर (मध्य प्रदेश) को थाना पेंड्रा के अपराध क्रमांक 267/23 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। शेष आरोपियों की पतासाजी कर प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

उक्त कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक अनिल अग्रवाल, थाना प्रभारी पेंड्रा धर्म नारायण तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक मनोज हनोतिया, प्रधान आरक्षक अरुण तिर्की, आरक्षक रवि त्रिपाठी, राम लाल खुराना, सुरेंद्र विश्वकर्मा, राजेश शर्मा, महेंद्र परस्ते, चौपाल कश्यप, आशीष चंद्रनाहू, पवन कुमार की मुख्य भूमिका रही।