scriptChhattisgarh Incident: नदी में अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर, मौके पर ही ड्राइवर की मौत | Chhattisgarh Incident: Driver dies after tractor overturns in river | Patrika News
बिलासपुर

Chhattisgarh Incident: नदी में अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर, मौके पर ही ड्राइवर की मौत

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नदी में ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

बिलासपुरNov 16, 2024 / 11:47 am

Khyati Parihar

Chhattisgarh Incident
Chhattisgarh Incident: मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र के लोहराकापा गांव के पास मनियारी नदी में एक ट्रैक्टर के पलटने से उसके चालक सुनील कुमार (32 वर्ष) की मौत हो गई। घटना सुबह करीब 10.35 बजे की है, जब सुनील अपने चाचा के ट्रैक्टर से नदी के किनारे कछार की जोताई कर रहा था।
जरहागांव पुलिस ने बताया कि जोताई करते हुए जब ट्रैक्टर नदी के पास पहुंची तो पलट गई और चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर और शव को नदी से बाहर निकाला। इस घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जरहागांव थाना के एएसआई सैय्यद आफरोज अली ने बताया कि सुनील कुमार ग्राम लोहराकापा का निवासी था और सुबह करीब 7 बजे ट्रैक्टर लेकर नदी के किनारे कछार की जोताई करने के लिए गया था। इस दौरान मनियारी नदी में ट्रैक्टर पलटने के कारण वह नदी में गिर गया और ट्रैक्टर के नीचे दबकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

Jagdalpur News: सड़क पर मक्का सुखाने से बढ़ी दुर्घटना की आशंका, बीते वर्ष 3 लोगों की हुई थी मौत

गुंडा-बदमाश की सूची में था सुनील का नाम

एएसआई ने बताया कि सुनील का नाम जरहागांव थाना की गुंडा-बदमाश सूची में भी था। सुनील अक्सर गांव और आसपास के क्षेत्र में मारपीट जैसी घटनाओं में शामिल रहता था। वह जमीन कब्जा कर खेती करने की नियत से वहां जोताई कर रहा था।

मनियारी में भी अवैध रेत खनन का खेल

लोहराकापा स्थितमनियारी नदी में इन दिनों रोजाना 200 से 300 ट्रैक्टर अवैध रेत उत्खनन का सिलसिला जारी है। ऐसे में कई जगह नदी में गड्ढे भी हो गए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की नाकामी की वजह से रेत माफियाओं के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।

Hindi News / Bilaspur / Chhattisgarh Incident: नदी में अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर, मौके पर ही ड्राइवर की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो