जरहागांव पुलिस ने बताया कि जोताई करते हुए जब ट्रैक्टर नदी के पास पहुंची तो पलट गई और चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और जेसीबी की मदद से
ट्रैक्टर और शव को नदी से बाहर निकाला। इस घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जरहागांव थाना के एएसआई सैय्यद आफरोज अली ने बताया कि सुनील कुमार ग्राम लोहराकापा का निवासी था और सुबह करीब 7 बजे ट्रैक्टर लेकर नदी के किनारे कछार की जोताई करने के लिए गया था। इस दौरान मनियारी नदी में ट्रैक्टर पलटने के कारण वह नदी में गिर गया और ट्रैक्टर के नीचे दबकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
गुंडा-बदमाश की सूची में था सुनील का नाम
एएसआई ने बताया कि सुनील का नाम जरहागांव थाना की गुंडा-बदमाश सूची में भी था। सुनील अक्सर गांव और आसपास के क्षेत्र में मारपीट जैसी घटनाओं में शामिल रहता था। वह जमीन कब्जा कर खेती करने की नियत से वहां जोताई कर रहा था।
मनियारी में भी अवैध रेत खनन का खेल
लोहराकापा स्थितमनियारी नदी में इन दिनों रोजाना 200 से 300 ट्रैक्टर अवैध रेत उत्खनन का सिलसिला जारी है। ऐसे में कई जगह नदी में गड्ढे भी हो गए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की नाकामी की वजह से रेत माफियाओं के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।