19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैने अनेक प्रधानमंत्री देखे जवाहर लाल नेहरु से लेकर मनमोहन सिंह तक लेकिन ऐसा रुप बदलने वाला प्रधानमंत्री नहीं देखा

गंगा मईया का बेटा तो कभी फकीर बन जाते हैं। अभी कोरबा आए तो साहू बन गए अंबानी के यहां जाते हैं तो चौकीदार बन जाते हैं

2 min read
Google source verification
chhattisgarh govt

DG और IPS के निलंबन पर CM की दो टूक - कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हुई है और आगे भी होगी

बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर सभा के दौरान कई बार तंज कसते रहे। बघेल ने कहा मैने अनेक प्रधानमंत्री देखे जवाहर लाल नेहरु से लेकर मनमोहन सिंह तक लेकिन ऐसा रुप बदलने वाला प्रधानमंत्री नहीं देखा। ये कभी चाय वाला बन जाते है। कभी गंगा मईया का बेटा तो कभी फकीर बन जाते हैं। अभी कोरबा आए तो साहू बन गए अंबानी के यहां जाते हैं तो चौकीदार बन जाते हैं।

गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेलतरा विधानसभाकी ग्राम पंचायत लिम्हा के लिमतरीपारा के शासकीय प्राथमिक शाला मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। भूपेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरबा आए थे। वहां 2014 की तरह नहीं बोले कि भाइयों एवं बहनों अच्छे दिन आएंगे, विदेश से काला धन लाएंगे 15-15 लाख रुपए सबके खाते में आएंगे। सबका साथ सबका विकास सुनने में नहींआया। इतना झूठ लबारी मारने वाले अब नोटबंदी को लेकर चर्चा नहीं। शौचालय की बात नहीं की कि कहीं कोई शौचालय का 12 हजार रुपए वापस न मांग ले। उन्होंने कहा रेडियो, टीवी ,पेपर में चाय वाला बन जाता है। लेकिन यह बात अलग है कि उसके केटली के चाय को किसी ने नहीं पिया है। फिर वे बन गए बुलेट ट्रेन चलाने वाला आज तक कोई चढ़ा नहीं है,चढऩा तो छोड़ बुलेट ट्रेन कैसी होती है, किसी ने नहीं देखी है। इसके बाद वे फकीर बन गए (मंगइया ) वे ऐसा फकीर 10 लाख का शूट पहनता है। बीच में बनारस गए थे वहां जाने के बाद कहने लगे मां गंगा ने बुलाया है गंगा मइया के बेटा बन गए। अभी कोरबा गए तो साहू बन गया अंबानी के यहां जाते ही चौकीदार बन जाते है। मोदी जी पांच साल तक चौकीदारी कर रहे थे तो नीरव मोदी,ललित मोदी विजय माल्या पैसा लेकर विदेश कैसे भाग गए।
चौकीदार दामाद को ढंूढ़ कर ले आते
बघेल ने कहा प्रदेश में चावल घोटाला हो गया है रमन सिंह अपने आप को चौकीदार कहते हैं। चौकीदार अपने दामाद को ही ढंूढ़कर ले आते। डॉ.रमन भी चाय वाले की तरह ये भी बहरुपिया बन जाते हैं।