
बिलासपुर . शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से सोमवार को एसपी मयंक श्रीवास्तव ने गोल बाजार व सदर बाहार के व्यापारियों की बैठक ली। व्यापारियों की वन-वे की मांग को खरिज करते हुए एसपी ने ठोस विकल्प तलाशने की बात कही। उन्होंने विकल्प नहीं मिलने पर वन-वे लागू करने का आश्वासन दिया। बिलासा गुड़ी में आयोजित बैठक में व्यापारी सुधीर खंडेलवाल ने पार्किंग के लिए चिन्हांकित स्थानों को उपलब्ध कराने का सुझाव दिया, ताकि कार व अन्य चारपहिया वाहनों को पार्किंग में रखा जा सके। उन्होंने कहा कि सड़क पर अतिक्रमण पर रोक लगाने से यातायात व्यवस्था में सुधार हो सकता है। व्यापारी व संभागीय चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल ने यातायात के सभी विकल्पों पर कदम उठाने की बात कही। यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए बेहतर विकल्प के लिए यातायात पुलिस और व्यापारियों ने एक साथ मिलकर सभी मार्गों का मुआयना करने पर सहमत हुए। एसपी ने कहा कि यातायात व्यवस्थित करने बेहतर विकल्प की तलाश की जाएगी। विकल्प नहीं मिलने पर वन-वे सिस्टम लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वाहनों की भीड़ के बीच व्यापार ज्यादा होगा, ऐसी धारणा ठीक नहीं है। व्यापार ज्यादा और सुविधा ढंग से होगा, इस मानसिकता से यातायात व्यवस्थित किया जा सकता है। बैठक में एएसपी नीरज चन्द्राकर, टी.आई. आर.पी.शर्मा राम अवतार अग्रवाल, बेनी गुप्ता, सुधीर खण्डेलवाल, कैलाश गुप्ता ,राजू सलूजा, छेदी लाल सराफ, गुड्डा तिवारी, भूपेन्द्र भाई जोबन पुत्रा, जगदीश भाई त्रिपाठी, महेन्द्र भाई शाह, अशोक गुप्ता आदि उपस्थित थे। बिलासपुर में बढ़ते ट्रैफिक जाम और बिगड़ती व्यवस्था को देखते हुए एसपी ने बैठक में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए अहम् मुद्दों पर बात की और जल्द से जल्द समाधान निकालने के निर्देश दिए ।
Published on:
09 Jan 2018 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
